कुलपति ने कहा- बताएं, क्यों हो रही हैं गड़बड़ियां, आप लोग क्या देखते हैं
Neemuch 11-08-2018 Regional
रिपोर्ट-द्वारिका हुकवानी
ग्वालियर। जीवाजी यूनिवर्सिटी की मेडिकल करेक्शन सेल में गुरुवार को कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने औचक निरीक्षण किया था, इसमें टैबुलेशन चार्ट में मिली गड़बड़ियों के बाद्सुबह उन्होंने अफसरों की बैठक बुला ली। ढाई घंटे तक चली बैठक में कुलपति ने कहा कि आप लोग ही बताएं कि यह गड़बड़ियां क्यों हाे रही हैं। आप लोग मॉनीटरिंग नहीं कर रहे, इसलिए यह सब चल रहा है। जो गड़बड़ियां अब तक पकड़ी गई हैं उन पर कार्रवाई करें और अब ऐसी व्यवस्थाएं करें जिससे गड़बड़ियां न हों। बैठक खत्म होते ही टैबुलेशन चार्टों को दो जगह रखने की व्यवस्था शुरू करवा दी गई। बैठक में रजिस्ट्रार प्रो. आनंद मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. राकेश कुशवाह, डिप्टी रजिस्ट्रार राजीव मिश्रा, असिस्टेंट रजिस्ट्रार अभयकांत मिश्रा मौजूद थे। पोस्ट नर्सिंग परीक्षा में एक रोल नंबर पर दो छात्राओं की मार्कशीट जारी हाेने के मामले में परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि मामले की जांच में पता चला है कि एक छात्रा की मार्कशीट गलत जारी हुई है
अब यह रहेगी व्यवस्था.....
अब जो भी रिजल्ट जारी किए जाएंगे, उनमें मूल चार्ट से साथ रुके हुए परीक्षा परिणामों का चार्ट अलग से जारी किया जाएगा। परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद अब एक चार्ट को परीक्षा विभाग और दूसरे चार्ट को गोपनीय में रखा जाएगा। पोस्ट बेसिक नर्सिंग के चार्टों में पेज बदलने वाले और हाथ से रिजल्ट बनाने वाले कर्मचारियों को चिन्हित कार्रवाई की जाए। मेडिकल सेल में एक शिक्षक की नियुक्ति की जाए जो प्रतिदिन दो घंटे बैठकर चार्टों के करेक्शन की व्यवस्था देखेगा।