हथियार की दम पर शराब बेचने जा रहे युवक गिरफ्तार

Gwaliyar 11-08-2018 Regional

रिपोर्ट-द्वारिका हुकवानी

दतिया। इंदरगढ़ टीआई अजय चानना ने बताया कि आज शाम मुखबिर से दो युवकों के अवैध तरीके से कच्ची शराब बेचने जाते की सूचना मिली। पुलिस देलुआ नहर पर पहुंची तभी बाइक पर सवार दो आरोपी वहां से निकले। पुलिस ने रोककर चेक किया तो जितेंद्र पुत्र माधव कंजर निवासी नेतुआपुरा और रामकरण पुत्र राजेंद्र कंजर निवासी कंजर डेरा भांडेर रोड के पास 12 बोर की बंदूक और दो कारतूस मिले। फैक्ट्री में बनी इस बंदूक के नंबर आरोपियों ने मिटा दिए थे केवल बट पर 1572 नंबर अंकित है। पुलिस ने दोनों से 60 लीटर कच्ची शराब जब्त की। पकड़े गए आरोपी रामकरण पर पूर्व में भी आबकारी एक्ट के प्रकरण दर्ज हैं। वहीं जितेंद्र का रिकार्ड भी पुलिस खंगाल रही है। इसके अलावा बंदूक की पहचान के लिए पुलिस पूरे प्रदेश के थानों को सूचित कर पता लगा रही है कि आखिर बंदूक लूट अथवा डकैती की बारदात में तो नहीं मिली।