अनूठी परंपरा का निर्वाहन-

Piploda 11-08-2018 Regional

जन्मोत्सव उनका जिनकी छाया में प्रत्येक जीव जंतु इंसान सभी चेन की सांस लेते हैं फल फूल से आच्छादित  ओर मीठे फल, प्राणवायु देते है.....

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क

जेठाना (पिपलौदा)! मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति जेठाना के द्वारा जिन पौधों का गत वर्ष 200 पौधों का रोपण  हुआ था उसमें से 180 जीवित हैं और 21 नवीन पौधों का  पौधारोपण किया गया एवं वर्षभर उनका संरक्षण कर आज उनका जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया !भारतीय सँस्कृति में सदैव पेड़ पौधों को सजीव माना जाकर उनको देव तुल्य माना गया है जिससे समाज उनका संरक्षण आध्यात्मिक होकर करते रहे उसी दिशा में परिषद द्वारा एक वर्ष पूर्व रोपित पौधों को भीषण गर्मी में सिरिंज की पुरानी बोतलों से ड्रिप पानी देकर और हाथों से कम बजट की जाली लगाकर पौधों का संरक्षण कर युवा होते पौधों का  समाज के समक्ष जन्मोत्सव मनाकर प्रेरणादायी कार्यक्रम किया है यहा बात क्षेत्रीय विधायक श्री राजेन्द्र पांडे के द्वारा कही गयी।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि क्षेत्रीय विधायक श्री डॉ.राजेंद्र पाण्डे, विशेष अतिथि उपाध्यक्ष जिला सहकारी बैंक श्री भेरूलाल पाटीदार धामेडी, परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि  सुरेश धाकड़ , परिषद के विकासखण्ड समन्वयक युवराज सिंह पंवार मंडल महामंत्री राजेंद्र सिंह गुडरखेड़ा,प्रधानमंत्री जन कल्याण प्रकोष्ठ के जिला संयोजक माखन सिंह राणावत, युवामोर्चा जिला महांमत्री राहुल ओस्तवाल, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष लाखन सिंह चौहान, अशोक गुजराती आदि ने अपने विचार रखते हुए कहा कि इस प्रकार के नवाचार समाज को नई दिशा देने का उत्कृष्ट उदाहरण है परिषद की पूरी टीम को इस कार्य प्रशंसा की गयी।

विधायक डॉ श्री राजेन्द्र पांडे द्वारा शेड के लिये 03 लाख रुपये की घोषणा विधायक निधि से की गयी। श्री भेरूलाल पाटीदार व्यक्तिगत रूप से 25 ट्री गार्ड, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सुरेश धाकड़ द्वारा पौधों हेतु ड्रिप,की घोषणा की गई।इस उत्कृष्ट कार्य के लिये अतिथियो द्वारा समिति  पदाधिकारी अध्यक्ष  हिम्मत परमार  सचिव निर्भय आंजना कोषाध्यक्ष  अर्जुन आंजना  उपाध्यक्ष करण  आंजना  परामर्शदाता देवेंद्र शर्मा संरक्षक अमित पाठक अशोक गुजराती  एवं विकासखंड समन्वयक युवराज सिंह पंवार का इस अनूठे आयोजन के लिए पुष्पाहार से सम्मान किया ।

स्वागत भाषण व कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण  विकास खंड समन्वयक युवराज सिंह पंवार के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में कार्यक्रम में  परामर्शदाता  सतीश चंद्र चंद्रावत अनिल पाटीदार, देवेंद्र शर्मा, जगदीश बैरागी, प्रस्फुटन समितियों के अध्यक्ष, सचिव, सदस्य, एवम कम्युनिटी लीडर सी एम सी एल डी पी विद्यार्थी एवम गांव के वरिष्ट जनभेरूलाल आंजना, सरपंच बाबू लाल मीणा सचिव श्यामलाल चौहान , एवम अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन परामर्श दाताअनिल पाटीदार बरगढ़ ने किया ,अतिथि परिचय परामर्श दाता देवेंन्द्र शर्मा ने कराया एवं आभार मंजू बाला शर्मा ने माना!