सावन में मोबाईल लोक अदालत एवं विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच। जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार व्यास के मार्गदर्शन में नीमच जनपद की ग्राम पंचायत सावन में शनिवार को मोबाईल लोक अदालत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच के तत्वाधान में आयोजित की गई। मोबाईल लोक अदालत हेतु गठित खण्डपीठ के पीठासीन अधिकारी व्यवहार न्यायाधीश श्री मनीष कुमार पारिक ने ग्राम पंचायत भवन में मोबाईल लोक अदालत का संचालन किया। इससे पूर्व उपस्थित ग्रामीणों के मध्य विधिक साक्षरता शिविर भी आयोजित किया गया। शिविर को व्यवहार न्यायाधीश श्री मनीष कुमार पारिक ने सम्बोधित कर, ग्रामवासियों को महत्वपूर्ण कानूनी जानकारी दी तथा उपस्थित लोगों की कानूनी समस्याओं के संबंध में चर्चा कर यथायोग्य सुझाव भी दिए।
इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री शक्ति रावत ने उपस्थित शिविरार्थियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जाने वाली निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। शिविर में ग्राम पंचायत के संरपच एवं सचिव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।