जिला पंचायत सीईओ श्री भार्गव एवं अधिकारियों की टीम ने किया छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण

Neemuch 11-08-2018 Regional

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच। कलेक्‍टर श्री राकेश श्रीवास्‍तव के निर्देशानुसार छात्रावासों के निरीक्षण के लिए जिला पंचायत सीईओ श्री कमलेश भार्गव के अध्‍यक्षता में गठित समिति में शामिल अधिकारियों की टीम ने शनिवार को नीमच में रेडक्रास मूकबधिर विद्यालय, बाल आश्रय गृह एवं विशेष आवश्‍यकता वाले बच्‍चों के छात्रावास, कन्‍या उत्‍कृष्‍ट छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया और संबंधितों को आवश्‍यक निर्देश भी दिए।

     जिला पंचायत सीईओ श्री कमलेश भार्गव, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रेलम बघेल, जिला परियोजना समन्‍वय श्री डॉ. पीएस गोयल, महाप्रबंधक उद्योग श्री मंगल रेकवार एवं जिला संयोजक श्री राकेश कुमार राठौर की टीम ने शनिवार को रेडक्रास द्वारा संचालित मूक बधिर विद्यालय, बाल आश्रय गृह, वृद्धाआश्रम एवं विशेष आवश्‍यकता वाले बच्‍चों के लिए संचालितछात्रावास तथा उत्‍कृष्‍ट कन्‍या छात्रावास, पोस्‍ट मैट्रिक कन्‍या छात्रावास नीमच का आकस्मिक निरीक्षण कर, छात्र-छात्राओं की आवासीय व्‍यवस्‍था, पलंग एवं बिस्‍तर की व्‍यवस्‍था, पेयजल एवं भोजन की व्‍यवस्‍था, साफ-सफाई व्‍यवस्‍था का जायजा लिया।

      जिला पंचायत सीईओ श्री भार्गव ने वृद्धाआश्रम में वृद्धजनों को दूसरे कमरे में जहां प्रकाश व हवा की पर्याप्‍त व्‍यवस्‍था हो, शिफ्ट करने के निर्देश दिए। मुक बधिर विद्यालय एवं अन्‍य सभी संस्‍थाओं में मच्‍छर जाली लगाने, भवन का रंगरोगन कराने, खुले विद्युत वायर एवं स्वीचबोर्ड को ठीक करवाने के निर्देश दिए। मूकबधिर विद्यालय के कमरों में निष्‍प्रायोजित, अनुपयोगी, रखी हुई सामग्री का नियमानुसार निलाम करवाने तथा बंद पडे एक शौचालय को तुडवाकर दूसरी जगह नया शौचालय बनवाये के निर्देश भी संबंधित संस्‍थाओं को दिए गए। पोस्‍ट मैट्रीक कन्‍या छात्रावास के निरीक्षण के दौरान कक्ष में रखी सेनेटरी वेडिंग मशीन को कक्ष के बाहर लगाने के निर्देश भी अ‍धीक्षक को दिए गए। अधिकारियों की टीम ने छात्र-छात्राओं से चर्चा कर, छात्रावास में उपलब्‍ध सुविधाओं की जानकारी ली तथा उनकी समस्‍याएं और सुझाव भी सुने।