आई एफ डब्लू जे एवम आइसना का अन्तर्राष्ट्रीय महा सम्मेलन बेंगलुरु मे श्री श्री रवि शंकर जी के पायस आश्रम में

Bhopal 12-08-2018 Regional

विशेष रिपोर्ट- नरेन्द्र गहलोत

भोपाल। भारत के कर्नाटक राज्य की राजधानी बेंगलुरु में आई एफ डब्ल्यू जे और आईसना का महासम्मेलन दिनांक 17,18,19 अगस्त 2018 को आयोजित किया जा रहा है। उक्त महा सम्मेलन में मध्य प्रदेश सहित भारत के आई एफ डब्ल्यू जे और आइसना के कही वरिष्ठ पत्रकार इस महा सम्मेलन में उपस्थित होंगे और अपने विचार व्यक्त करेंगे देश में पत्रकार सुरक्षा कानून एक्ट लागू करने पत्रकारों पर आए दिन हो रहे हमलो एवं झूठे प्रकरण पर अपनी प्रतिक्रिया प्रकट करेंगे एवम देश में पत्रकार सुरक्षा कानून एक्ट लागू करने की मांग करेंगे मध्य प्रदेश से आइसना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अवधेश जी भार्गव एवं  प्रदेश महासचिव श्री सतीश सिंह जी सिकरवार सहित कई पत्रकार उक्त महा सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे। आयोजित महा सम्मेलन की जानकारी देते हुए आइसना प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेन्द्र गहलोत ने बताया की आइसना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री भार्गव जी द्वारा पत्रकारों के हितों की हमेशा लड़ाई लड़ते आए श्री भार्गव बेंगलुरु महा सम्मेलन में पत्रकारों के हितों की बात रखेगे। महा सम्मेलन के बाद सभी पत्रकारगण दिनाक 20,21,22 को मैसूर,ऊटी के आसपास के दर्शनीय स्थल व  पर्यटन स्थल का भ्रमण करेंगे।