जिले में आज शौर्य दिवस शहीद सम्‍मान दिवस मनाया जाएगा

Neemuch 14-08-2018 Regional

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच। राज्‍य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है, कि आज 14 अगस्‍त 2018 को सेना अर्द्धसैनिक बल अथवा पुलिस में कार्यरत रहे मध्‍यप्रदेश के जिले के निवासी जिन्‍होने युद्ध, सैनिक कार्यवाही अंतरिक सुरक्षा नक्‍सलवाद या आंतकवादी गतिविधियों के दौरान कर्तव्‍य पर रहते हुए अपने प्राणों का उत्‍सर्क किया हो, उनकी शहादत का सम्‍मानपूर्वक स्‍मरण करते हुए, शौर्य दिवस, शहीद सम्‍मान दिवस के रूप में मनाया जावेगा। कार्यक्रम को विस्‍तृत रूप देकर आयोजित किया जावेगा। शहीदों की स्‍मृति में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा निम्‍नानुसार रहेगी।

       जनप्रतिनिधिगण, राज्‍य शासन के वरिष्‍ठ अधिकारीगण शहीद के निवास जाकर शहीद के चित्र पर माल्‍यापर्ण कर, श्रद्धांजलि देगें तथा शहीद के परिवार के वरिष्‍ठ सदस्‍य को शॉल एवं श्रीफल प्रदान कर उनका सम्‍मान करोंगे। जिस विद्यालय में शहीद की शिक्षा हुई, उस विद्यालय मे भी शहीद के चित्र पर माल्‍यार्पण कर, श्रद्धांजलि देते हुए उनके शौर्यगाथा का पठन विद्यार्थियों के समक्ष किया जावेगा। नीमच जिले में शहीद सिपाही श्री बद्रीप्रसाद रायकवार ग्राम रामपुरा जिला नीमच एवं शहीद नायक श्री तेजसिंह (आंत्रीमाता) है आंत्रीमाता व रामपुरा में आज शहीद सम्‍मान दिवस समारोह मनाया जावेगा। कार्यक्रम की आवश्‍यक व्‍यवस्‍था के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व उपखण्‍ड मनासा को नोडल अधिकारी बनाया गया है।