नेशनल लोक अदालत के संबंध में बैठक सम्पन्न, 8 सितम्बर को आयोजित होगी नेशनल लोक अदालत
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार 08 सितंबर, 2018 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने हेतु जिला न्यायालय परिसर स्थित ए.डी.आर. सेंटर के सभागृह में सोमवार को जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रदीप कुमार व्यास की अध्यक्षता में एक बैठक एम.ए.सी.टी. प्रकरणों के निराकरण के संबंध में आयोजित की गई। बैठक में बीमा कंपनियों एवं पक्षकारों के अधिवक्तागण श्री राजेन्द्र पोरवाल, श्री रविन्द्र जैन, श्री बालकृष्ण शर्मा, श्री सुधीर काला, श्री पारसमल गोखरू, श्री नवल सिंह लोध, श्री मनीष श्रीवास्तव, श्री मनोज कुमार शर्मा, श्री यशवन्त चतुर्वेदी आदि अधिवक्तागण एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री शक्ति रावत, उपस्थित थी। बैठक में अधिक से अधिक मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों का निराकरण, आगामी नेशनल लोक अदालत के माध्यम से हो, इस संबंध में विचार-विमर्श किया गया।