नगर विकास में आमजन की भूमिका महत्वपूर्ण: नपाध्यक्ष

Mandsaur 14-08-2018 Regional

नगर विकास प्रस्फुटन समिति की 3 वार्डों की बैठक किटियानी में हुई......

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क

मंदसौर । नगर के विकास मेंआमजन की भूमिका महत्वपूर्ण है । जो विकास कार्य का जनता के निरीक्षण मेंहोता है उसमें पारदर्शिता की संभावना बढ़ जाती है और गुणवत्तापूर्ण कार्य होता है । शिवना सौंदर्यीकरण एवं संरक्षण अभियान इसका उदाहरण है । जिसमें कम लागत में जनभागीदारी से नगर में ऐतिहासिक काम हुआ है ।

यह बात मंदसौर पालिकाध्यक्ष प्रहलाद बंधवार ने कही । वे किटियानी स्थित बास्केटबाल ग्राउंड में नगर विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा आयोजित वार्ड क्रमांक 1, 2 एवं 4 के नागरिकों, प्रबुध्दजनों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे । इस अवसर पर मप्र जनअभियान परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. क्षितीज पुरोहित, नगर विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष विनोद मेहता, सचिव प्रकाश सिसौदिया एवं सामाजिक कार्यकर्ता जितेश पंडया विशेष रुप से उपस्थित थे ।

नपाध्यक्ष प्रहलाद बंधवार ने कहा कि मंदसौर नगरपालिका आपके साथ विकास कार्य में कदम से कदम मिलाकर कार्य करेगी । नगर विकास प्रस्फुटन समिति का प्रकल्प नगरपालिका का प्रकल्प होगा । हम और आप मिलकर मंदसौर नगर में जनभागीदारी की मिसाल कायम करेंगे ।

मप्र जनअभियान परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. क्षितीज पुरोहित ने जनअभियान परिषद की कार्ययोजना को रेखांकित करते हुए बताया कि जनअभियान परिषद मप्र सरकार का सेवा प्रकल्प है । जिसके माध्यम से हम गाँव, नगर एवं शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं, प्रबुध्दजनों एवं आम नागरिक को जोड़कर जनभागीदारी से विकास की दिशा में कार्य करते हैं । जनअभियान परिषद का मूल उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे । विकास कार्यों की निगरानी कर शासन-प्रशासन को अवगत कराने का कार्य भी नगर विकास प्रस्फुटन समिति करेगी । शिवना सेवा प्रकल्प इसका बड़ा उदाहरण है ।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए समिति के सचिव प्रकाश सिसौदिया ने कहा कि नगर विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है । समिति से अधिक से अधिक सदस्य जुड़कर नगर विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें । पौधा रोपण, जल संरचनाओं का संरक्षण, नगर में उपेक्षित पड़े उद्यान, वार्डों में पसरी अव्यवस्थाओं पर भी प्रस्फुटन समिति के सदस्य कार्य करें। सदस्यता अभियान 25 अगस्त तक चलेगा । उसके पश्चात समिति अपने सेवा प्रकल्पोंपर कार्य करने लगेगी । बैठक के अंत मेंआभार वार्ड प्रभारी श्रीमती रमा माथुर ने माना ।

इस अवसर पर सदस्यता अभियान प्रभारी नवीन कुमार सगरावत, श्रीमती स्वाति सक्सेना, श्रीमती संगीता डाड, श्रीमती शांति जुनवाल, श्रीमती मनीषा कटारिया, श्रीमती सीमा कटारिया, श्रीमती रईसा खान, श्रीमती गुप्ता, संजय पारखी, अमर जुनवाल, अनिल सक्सेना, प्रवंजन कटारिया, पुरंजन कटारिया, राजेन्द्र भटनागर, संजय नीमा, बीएस सिसौदिया, दिनेश रियार, करण सिंह परिहार, सुरेश मालवीय एवं श्रीमती सुरेश मीणा सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे ।