अग्रदीप महिला क्लब ने मनाया तीजोत्सव

Neemuch 14-08-2018 Regional

 रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
 
नीमच। अग्रदीप महिला क्लब द्वारा सोमवार को तीजोत्सव बड़ी ही धमुधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।जिसमें अग्रवाल समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरूआत में अग्रसेन महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इसके पश्चात् श्रीमती शिवा व श्रीमती दीपमाला द्वारा मधुर स्वर में गणेश वंदना की गई। कार्यक्रम में स्वागत श्रीमती सपना सिंहल ने देते हुए कार्यक्रम के दौरान होने वाली विभिन्न प्रतियोगिमाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन रखा गया, जिसमें मिस तीज प्रतियोगिता में श्रीमती रिदिमा रही, फस्ट तीज प्रतियोगिता में श्रीमती प्रीति सिंहल प्रथम रही, 45 प्लस गेम में श्रीमती मधु सिंहल, श्रीमती सरला विनर रही। 75 प्लस में संतरादेवी लकीली विनर रही। पंचुआलिटी गेम में श्रीमती रेणु सिंहल, श्रीमती संगीता अग्रवाल (घेवर फैनी) व श्रीमती मधु सिंहल तीज सिंजारा की विनर रही। बाॅलीवुड हिरोइन्स में श्वेता सिंहल जिन्होंने माधुरी दीक्षित का किरदार अदा किया वह प्रथम रही। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन व हेंडमेड आइटम्स की स्टाॅल भी लगाई गई थी। कार्यक्रम में स्वतंत्रता दिवस भी मनाया गया, जिसमें देश भक्ति के गीतों पर पूरे अग्रदीप महिला क्लब ने हाथों में तिरंगे लेकर स्वतंत्रता दिवस का स्वागत किया। इसके अलावा म्युजिकल हाऊजी, क्लब की महिलाओं द्वारा विभिन्न गीतों पर प्रस्तुति भी दी गई। क्लब की अध्यक्ष श्रीमती सपना सिंहल, सचिव श्रीमती रूचि गर्ग व कोषाध्यक्ष श्रीमती मनीषा गर्ग ने आयोजन में उपस्थित सभी महिलाओं का आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी प्रचार मंत्री श्रीमती निधी सिंहल व श्रीमती रेणू सिंहल ने दी।