जनसुनवाई में नि:शुल्क व्हीलचेयर पाकर खुशी-खुशी घर लौटा उस्मान
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने की जनसुनवाई- 197 लोगो की सुनी समस्याएं......
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच। कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने मंगलवार को कलेक्टारेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में गेगरिग की बीमारी से अपना एक पैर गंवा चुके टाल मोहल्ला नीमच निवासी उस्मान अली को नि:शुल्क व्हील चेयर मिल गई है, कलेक्टर ने उसकी धर्मपत्नि शमीम बानो के निवेदन पर उस्मान गनी को रेडक्रास से तत्काल नि:शुल्क व्हील चेयर दिलवाई। जनसुनवाई में व्हील चेयर पाकर, उस्मान खुशी-खुशी अपने घर को रवाना हो गया।
जनसुनवाई में कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने 197 लोगो से भेंट कर, उनकी समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश भी दिए। अर्नियाकुमार निवासी राजकुमारी, कनावटी की गट्टूबाई, मूलचंद मार्ग के सत्तार हुसैन बक्ष, अथवा बुजुर्ग के हिरालाल प्रजापत, चम्पी की सूरजबाई मेघवाल, तुम्बा के बरदीचंद धाकड, नीमच के हम्माल मोहल्ला की अनवरीबाई, थडोद की सहिता, पिपलीयाचारण के खेमराज मीणा ने भी जनसुनवाई में कलेक्टर को अपना आवेदन प्रस्तुत किया। इस मौके पर अपर कलेकटर श्री विनयकुमार धोका, संयुक्त कलेक्टर श्री व्ही.पी.सिंह, परियोजना अधिकारी श्री एस.कुमार व जिला अधिकारी उपस्थित थे।