विधायक श्री परिहार, कलेक्टर एवं एस.पी. ने किया शहीद की धर्मपत्नि का सम्मान
जिले में शौर्य दिवस, शहीद सम्मान दिवस मनाया गया, शहीद स्व.राकेश गौड़ को पुष्पाजंली अर्पित......
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच। राज्य शासन के निर्देशानुसार 14 अगस्त 2018 को सेना अर्द्धसैनिक बल अथवा पुलिस में कार्यरत रहे मध्यप्रदेश के नीमच जिले के निवासी जिन्होने युद्ध, सैनिक कार्यवाही अंतरिक सुरक्षा नक्सलवाद या आंतकवादी गतिविधियों के दौरान कर्तव्य पर रहते हुए अपने प्राणों का उत्सर्क किया हो, उनकी शहादत का सम्मानपूर्वक स्मरण करते हुए, शौर्य दिवस, शहीद सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया। कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री तुषारकांत विद्यार्थी नीमच, विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने मंगलवार को म.प्र. पुलिस के कर्तव्य पर रहते अपना बलिदान देने वाले स्व.श्री राकेशचन्द गौड़ इन्दिरानगर नीमच स्थ्िात निवास पर जाकर, शहीद स्व. श्री राकेश गौड़ को पुष्पांजली अर्पित की और परिवारजनों से भेंट व चर्चा कर, कुशलक्षेम पूंछी।
इस अवसर पर इन्दिरा नगर के एक निजी विद्यालय में आयोजित शहीद सम्मान दिवस समारोह में विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री तुषारकांत विद्यार्थी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा शहीद स्व. श्री राकेशचंद गौड़ के चित्र पर माल्यार्पण कर, उन्हे श्रृद्धा सुमन अर्पित किये। विधायक श्री परिहार, कलेक्टर श्री श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक श्री विद्यार्थी ने स्व.राकेश गौड़ की धर्मपत्नि श्रीमती रम्भादेवी गौड़ का शाल श्रीफल भेंट कर, सम्मान किया तथा उन्हे शहीद सम्मान पत्र भी भेंट किया।
कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव एवं एस.पी. श्री विद्यार्थी एवं विधायक श्री परिहार ने स्व. श्री राकेश गौड़ के कर्तव्य निवर्हन करने तथा देश व प्रदेश की सेवा करते हुए दिए गए बलिदान का स्मरण करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हमेशा शहीदो के परिवारों के साथ है। शहीदो के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। जिले के रामपुरा में शहीद श्री बद्रीप्रसाद रायकवार एवं आंत्रीमाता में आयोजित शहीद सम्मान समारोह में नायक तेजसिंह को भी श्रृद्धाजंली अर्पित की गई और उनके परिजनों का सम्मान किया गया। ग्राम लेवडा में आयोजित शहीद सम्मान समारोह में विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने शहीद स्व.श्री मेघराज सैनी को पुष्पांजली अर्पित कर, उनके परिजनों का सम्मान किया।
इस अवसर पर श्री सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय में आजादी के तराने कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पुलिस की मार्सल आर्ट टीम ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाये। पुलिस अधीक्षक श्री विद्यार्थी ने छात्राओं से कहा कि सोशल मीडिया बहुत ही महत्वपूर्ण प्लेट फार्म है, देश, विदेश के की जानकारी हांसिल करने का। इसका सावधानीपूर्वक उपयोग करना चाहिए। उन्होने छात्राओं को आपात स्थिति से निपटने के लिए रिस्पोन्स, रिएक्शन एवं रिपोर्ट के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव, प्राचार्य श्री एन.के.डबकरा, जनभागीदारी समिति के पदाधिकारी एवं कॉलेज स्टाफ तथा बडी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।