कलेक्‍टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सेक्‍टर पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश

Neemuch 14-08-2018 Regional

स्‍वतंत्र एवं निष्‍पक्ष निर्वाचन में सेक्‍टर एवं सेक्‍टर,पुलिस अधिकारियों की महत्‍वपूर्ण भूमिका है-श्री श्रीवास्‍तव........

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच। स्‍वतंत्र निष्‍पक्ष एवं शातिपूर्ण तथा अपराधमुक्‍त, भयमुक्‍त, निर्वाचन सम्‍पन्‍न कराने में सेक्‍टर अधिकारियों और पुलिस सेक्‍टर अधिकारियों की महत्‍वपूर्ण भूमिका है। सभी अधिकारी अपने दायित्‍वों को अच्‍छी तरह से समझ ले और तत्‍परतापूर्वक समय सीमा में निर्वाचन दायित्‍वों का निवर्हन करे। यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश कुमार श्रीवास्‍तव ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में आयोजित सेक्‍टर अधिकारियों और सेक्‍टर पुलिस अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए कही। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री टी.के.विद्यार्थी, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनयकुमार धोका, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्‍द्र सिंह पंवार, सीएसपी श्री नरेन्‍द्र सोलंकी, एसडीओपी श्री टी.सी.पंवार एवं मास्‍टर ट्रेनर्स डॉ.राजेश पाटीदार भी उपस्थित थे।

     पुलिस अधीक्षक श्री टी.के.विद्यार्थी ने कहा कि निर्वाचन के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों पर एक ओर जहां अपराधियों पर निगाह रखने की जिम्‍मेदारी होती है, वही मतदाताओं के बीच भयमुक्‍त वातावरण एवं विश्‍वास बनाये रखना भी पुलिस की महत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारी है। प्रशिक्षण में मास्‍टर ट्रेनर्स डॉ. राजेश पाटीदार ने मतदान पूर्व सेक्‍टर अधिकारियों का भ्रमण, मतदान के दौरान के दायित्‍व, मतदान पूर्व एवं मतदान पश्‍चात के दायित्‍वों के बारे में विस्‍तार से बताया। प्रशिक्षण में वल्‍नरेबिलीटी मेपिंग, संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रो की पहचान, विधिक प्रावधान, कंट्रोल रूम स्‍थापना, वीएम मानचित्रण के चरण, अतिसंवेदनशीलता मानचित्रण के लिए की जाने वाली कार्यवाही, अतिसंवेदनशील क्षेत्रों, ग्रामों, वर्गो की पहचान करने, व्‍यक्तियों की पहचान करने, रिर्पोटिंग फार्मेट, डीईओ की रिर्पोट, जवाबदेही गोपनीयता, मतदान के बाद आरओ, डीईओ, प्रेक्षक की भूमिका आदि के बारे में विस्‍तार से बताया।