कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सेक्टर पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश
स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन में सेक्टर एवं सेक्टर,पुलिस अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है-श्री श्रीवास्तव........
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
पुलिस अधीक्षक श्री टी.के.विद्यार्थी ने कहा कि निर्वाचन के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों पर एक ओर जहां अपराधियों पर निगाह रखने की जिम्मेदारी होती है, वही मतदाताओं के बीच भयमुक्त वातावरण एवं विश्वास बनाये रखना भी पुलिस की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स डॉ. राजेश पाटीदार ने मतदान पूर्व सेक्टर अधिकारियों का भ्रमण, मतदान के दौरान के दायित्व, मतदान पूर्व एवं मतदान पश्चात के दायित्वों के बारे में विस्तार से बताया। प्रशिक्षण में वल्नरेबिलीटी मेपिंग, संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रो की पहचान, विधिक प्रावधान, कंट्रोल रूम स्थापना, वीएम मानचित्रण के चरण, अतिसंवेदनशीलता मानचित्रण के लिए की जाने वाली कार्यवाही, अतिसंवेदनशील क्षेत्रों, ग्रामों, वर्गो की पहचान करने, व्यक्तियों की पहचान करने, रिर्पोटिंग फार्मेट, डीईओ की रिर्पोट, जवाबदेही गोपनीयता, मतदान के बाद आरओ, डीईओ, प्रेक्षक की भूमिका आदि के बारे में विस्तार से बताया।