जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका जाट नीमच में करेगी ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी आवश्यक तैयारिया पूर्ण......
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
नीमच । नीमच जिले में आज 15 अगस्त 2018 को स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय नीमच के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 पर आयोजित होगा। जहां मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका मेहरसिंह जाट ध्वजारोहण कर भव्य परेड की सलामी लेगीं। समारोह में आकर्षक सांस्कृतिक एंव राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएगें तथा विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कर्मचारियों को पुरूस्कारों का वितरण भी किया जाएगा। जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी आवश्यक तैयारिया पूरी कर ली गई है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के सभी शासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं में प्रातः आठ बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। अपनी संस्थाओं और कार्यालयों में ध्वजा रोहण के पश्चात् सभी अधिकारी-कर्मचारी तथा शिक्षकगण एंव साथ छात्र-छात्राएं प्रभात फेरी के रूप में 8.30 बजे तक मुख्य समारोह स्थल पहुचेगें। मुख्य समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका जाट प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर आयोजित भव्य परेड की सलामी लेगीं, तथा प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन करेगी ।
परेड में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल नीमच, सशस्त्र बल पुलिस बल, जिला पुलिस बल के जवानों और नगर सेना, एन.सी.सी. जुनियर एंव एन.सी.सी. सीनियर डीवीजन स्काउट एंव गाईड केडेट्स की टुकडी भी शामिल होगी। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा राष्ट्र भक्ति पूर्ण, आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेगे, और सामुहिक पी.टी. प्रदर्शन भी किया जाएगा। स्वंतत्रता दिवस पर विकास खण्ड, ग्राम पंचायत तथा ग्रामस्तर पर भी ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें, और स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी भी निकाली जाएगी। स्वतत्रंता दिवस के अवसर पर सभी शासकीय भवनों पर आकर्षक रौशनी भी की जाएगी।