प्रभारी मंत्री श्रीमती चिटनीस ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

Neemuch 15-08-2018 Regional

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क

नीमच। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने जिले के नागरिकों को 15 अगस्त 2018 स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक शुभकांमनाए दी है। प्रभारी मंत्री श्रीमती चिटनीस ने अपने संदेश में कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हम सब साम्प्रदायिक सौहार्द, सद्भाव, देश प्रेम एवं भाईचारे की अपनी गौरवशाली परम्परा को कायम रखते हुए प्रदेश एवं जिले की खुशहाली के कार्य करने का संकल्प लें। उन्होनें नागरिकों के सुखी एंव समृद्ध जीवन की कामना करते हुए कहा, कि यह दिन हमें राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करने की प्रेरणा देता है। आज के दिन हम सभी को राष्ट्र के प्रति सेवा, समर्पण एंव देश भक्ति का संकल्प लेना चाहिए।