भारतीय स्टेट बैंक दशहरा मैदान नीमच पर स्वतंत्रता दिवस समारोह सम्पन्न

Neemuch 15-08-2018 Regional

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क

नीमच विश्व के महानतम लोकतांत्रिक राष्ट भारत के 72 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को शाखा कर्मचारी/अधिकारी मय परिवार सहित शाखा परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शाखा प्रबंधक अजय गर्ग द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात् शाखा में चेयर रेस, एबीसीडी व पहाडा प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रतियोगी को पुरस्कृत किया गया। क्रमशः प्रथम - अजय गर्ग, श्रीमती किरण गर्ग, राखी गोयल/द्वितीय - महेन्द्र चैहान, सतीश भटनागर, अखिलेश मीणा/तृतीय - श्रीमती कविता राठौर, संजय शिन्दे, अजय गर्ग को पुरस्कृत किया गया। शाखा में हेमन्त कुमार व नितिन धर्माधिकारी द्वारा मधुर गायन की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन सतीश भटनागर द्वारा किया गया व सभी से अच्छी बैंक सेवा प्रदान कर व अपने-अपने स्तर पर सेवाएं प्रदान कर देश विकास में सहयोग की अपील की गई। अंत में आभार प्रदर्शन अजय गर्ग द्वारा किया गया।