जिले में हर्षोउल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया स्वंतत्रता दिवस

Neemuch 15-08-2018 Regional

जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती जाट ने ध्वजारोहण कर भव्य परेड की सलामी ली.....

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच। देश एंव प्रदेश के साथ ही सम्पूर्ण नीमच जिले में भी स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा परम्परागत् हर्षोउल्लास एवं राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ समारोह-पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न शासकीय अर्द्धशासकीय कार्यालयों, संस्थाओं तथा विद्यालयों में ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित कर ध्वजा-रोहण किया गया। जिला मुख्यालय नीमच पर स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती अवंतिका जाट ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट परेड की सलामी ली और प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन भी किया।

शा.बा.उ.मा.वि.क्र.-2 नीमच में आयोजित समारोह में मुख्‍य अतिथि श्रीमती अवंतिका जाट ने कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्‍तव एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री तुषारकांत विद्यार्थी के साथ खुली सफेद जिप्सी पर सवार होकर आयोजित भव्य परेड का निरीक्षण किया तथा परेड कमॉण्डरों से परिचय प्राप्त किया ।

      स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में सी.आर.पी.एफ. के बैण्ड की मधुर धुन के साथ तीन हर्षफायर किए गए तथा परेड कमाण्डर सुबेदार श्री मोहन भर्रावत] उप कमाण्डर सुश्री कामिनी शुक्‍ला के नेतृत्व में मार्चपास्ट परेड ने सलामी दी। इस आकर्षक भव्य परेड में सबसे आगे प्लाटून कमाण्डर श्री के.एल.मीणा के नेतृत्व में सी.आर.पी.एफ. की टुकडी चल रही थी। उसके बाद क्रमशःउप निरीक्षक श्री संजय मौरी के नेतृत्व में एस.ए.एफ., उपनिरीक्षक श्री सुनील कुमार  के नेतृत्व मे जिला पुलिस बल,  उपनिरीक्षक श्री सुनील मिश्रा के नेतृत्‍व में डीजीपी रिर्जव बल, उपनिरीक्षक सुश्री वर्षा यादव के नेतृत्व में जिला महिला पुलिस बल,  प्‍लाटून कण्‍माडर संदीप भंवर के नेतृत्‍व में नगर सेना एवं अर्जुन नायक के नेतृत्व में एन.सी.सी. सीनियर की टुकडी चल रही थी।

       इसी तरह द्वितीय समूह में श्री यश मोहर के नेतृत्व में  उत्‍कृष्‍ट विद्यालय गाईड दल, श्री सुन्‍दरलाल के नेतृत्‍व में प्‍लाटून ज्‍योति अभियान,  श्री योगेश सैन के नेतृत्‍व में रेडक्रास दल उ.मा.वि. क्रमांक-2, प्रार्थना राठौर के नेतृत्व में गाईड दल नीमच केंट, रूकसार अबासी के नेतृत्‍व में रेडक्रास दल नीमच सिटी,  श्री दीपक मेहरा के नेतृत्व में शौर्या दल, श्री राजेन्‍द्र कुमार के नेतृत्व में सी.आर.पी.एफ. के बैण्ड द्वारा बजाई गई मधुर राष्ट्रीय धुन के साथ कदम से कदम मिलकार आकर्षक परेड प्रस्तुत की।

प्रतिभाएं हुई सम्मानित......

समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती अवंतिका जाट, विधायक श्री कैलाश चावला, श्री दिलीपसिंह परिहार ने जिला प्रशासन की ओर से लोकतंत्र रक्षकों (मीसा बंदियों) भूतपूर्व सैनिकों एवं सैनिकों के परिजनों को शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। उत्कृष्ट कार्यो के लिए 56 अधिकारी-कर्मचारियों और पुलिस विभाग की ओर से 40 अधिकारी-कर्मचारियों, जवानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मार्च पास्ट परेड में जिला पुलिस बल की प्लाटून को प्रथम, सी.आर.पी.एफ. की प्लाटून को द्वितीय एवं एनसीसी सीनियर प्लाटून को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। मार्चपास्ट परेड के द्वितीय समूह में शा.क.उ.मा.वि. नीमच केंट गाईड दल की प्लाटून को प्रथम, ज्‍योति अभियान की प्‍लाटून को द्वितीय,  उत्कृष्ट विद्यालय के स्काउड दल को तृतीय, शासकीय बालक उमावि नीमच क्रमांक-2, एवं माडल स्‍कूल के सामूहिक पी.टी. प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के दल व परेड में शामिल सी.आर.पी.एफ. के बैंड को भी प्रोत्साहन पुरूस्कार प्रदान किया गया।

समारोह में  स्‍प्रींगवुड स्‍कूल की प्रस्‍तुती मेरा रंगदे बसंती चौला..............को प्रथम, शा.क.उ.मा.वि.नीमच केंट की प्रस्तुति  हल्‍ला बोल आगे ढोल.............को व्दितीय पुरूस्कार एवं शा.उत्‍कृष्‍ट.वि.नीमच की प्रस्‍तुति जिन्‍दगी मौत न बनजाए ............. को तृतीय पुरस्‍कार प्रदान किया गया। नीमच पुलिस मार्शल आर्ट ऐसोसिएशन अभियान शक्ति मिशन द्वारा महिलाओं की सुरक्षा पर आधारित  डेमो को प्रोत्साहन पुरूकार प्रदान किया गया।

मुख्य समारोह में जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती अवंतिका जाट, कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्‍तव, पुलिस अधीक्षक श्री तुषारकांत विद्यार्थी, विधायक मनासा श्री कैलाश चावला, विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने जिला प्रशासन की ओर से अधिकारी-कर्मचारियों उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं, परेड कमाण्डरों को शील्ड एंव प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। प्रारम्भ में जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती जाट, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने शा.बा.उ.मा.विद्यालय परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प च्रक अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन प्रो0 संजय जोशी, सुश्री मंजूला धीर एवं एनडीएस श्री बी.आर. उपाध्याय द्वारा किया गया ।

     इस अवसर पर न.पा.अध्यक्ष श्री राकेश जैन, श्री हेमन्त हरित, श्री धनसिंह कैथवास, श्री महेन्द्र भटनागर, जनपद अध्यक्ष  श्री जगदीश गुर्जर, जन-प्रतिनिधिगण तथा अपर कलेक्टर श्री विनय कुमार धोका, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्‍द्र सिंह पंवार, सीएसपी श्री नरेन्‍द्र सोलंकी, न्यायाधीशगण, पत्रकारगण, पार्षदगण, गणमान्य नागरिक सहित बडी संख्या में छात्र-छात्राएं और शिक्षकगण उपस्थित थे।