तूलिका क्लब के द्वारा दो दिवसीय हस्तशिल्प मेले का समापन संपन्न
रिपोर्ट. ब्यूरों डेस्क
नीमच। नीमच की प्रतिष्ठित सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था तूलिका क्लब द्वारा दो दिवसीय हस्तशिल्प मेले का आयोजन सफलतापूर्वक स्थानीय लायंस डेन में किया गया। यह जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष नीरज शर्मा एवं सचिव संध्या नायर ने बताया कि इस दो दिवसीय मेले में अहमदाबाद जयपुर एवं नीमच की विभिन्न स्टॉल्स भी लगाई गई जिसका सभी ने फायदा उठाया। इसके अतिरिक्त मंच पर 2 दिनों तक विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का संचालन भी सफलतापूर्वक किया गया जिसमें एकल नृत्य, समूह नृत्य, एकल गायन एवं समूह गायन जैसी विधाओं के साथ-साथ मोनो एक्टिंग एवं पन्नाधाय नाटक का मंचन भी किया गया। इसके साथ ही प्रथम दिन व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान श्रुति लाठी, द्वितीय स्थान कीर्ति खनगवाल तथा तृतीय आशा ददलानी रहीं, जबकि मेहंदी प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान श्रुति लाठी एवं द्वितीय स्थान वैशाली परिहार तथा तृतीय स्थान किरण हरोड को मिला। राखी मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तमन्ना परिहार तथा द्वितीय स्थान कीर्ति खनगवाल को मिला।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में वैशाली एवं काव्य का युगल नृत्य पूर्वा बाहेती एवं कोमल बाहेती का युगल नृत्य, रिचा शर्मा का एकल नृत्य, रत्ना घाटे एवं मानवेंद्र घाटे का युगल गीत, पंकज श्रीवास्तव, आदित्य तिवारी एवं पंकज धींग का एकल गायन, टीना गट्टानी एवं समूह का नाटक पन्नाधाय दीपिका बांदा एवं समूह का प्री वेडिंग नाटक एवं रिचा शर्मा मनाली तथा वैशाली का समूह नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर तूलिका संस्था की अध्यक्ष श्रीमती विनीता त्रिवेदी ने बताया कि इस तरह के आयोजन भोपाल इंदौर सीहोर और विदिशा में भी किए जा रहे हैं। कार्यक्रम का सफलतम संचालन श्रीमती अलका चोपड़ा एवं दर्शना जोशी ने किया जबकि आभार प्रदर्शन क्लब सचिव संध्या नायर ने माना। इस अवसर पर तूलिका संस्था की समस्त पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण श्रीमती विद्या त्रिवेदी, ज्योति पटेल, श्वेता परिहार, सिंधु भगवानी, शुचि श्रीवास्तव, कुलदीप कौर, स्वीटी खंडेलवाल, प्रत्याशा दुबे, उर्मिला गौड़, लुभाना सय्यद, आशा सांभर, इंदू गर्ग एवं पंकज धींग इत्यादि उपस्थित थे।