श्री किलेश्वर महादेव की शाही सवारी 20 को

Neemuch 18-08-2018 Regional

शाही सवारी में उमडेगा सैलाब,भगवान भोलेनाथ का फूलों से श्रृंगारित रथ निकलेगा नगर भ्रमण पर,तैयारियां जोरो पर.....
 
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
 
नीमच। सावन माह के पावन पर्व पर सोमवार 20 अगस्त को श्री किलेश्वर महादेव की शाही सवारी शहर के प्रमुख मार्गों से निकलेगी। शाही सवार में भगवान भोलेनाथ का फूलो से श्रृंगारित रथ आकर्षण का केंद्र रहेगा। दोपहर दो बजे श्री किलेश्वर महादेव मंदिर स्टेशन रोड से शाही सवारी शुरू होगी,जो स्टेशन रोड, चौकन्ना बालाजी, अग्रसेन वाटिका,नयाबाजार, बारादरी, फव्वारा चौक, टैगोर मार्ग, विजय टॉकिज चौराहा, सीआरपीएफ रोड होते हुए श्री किलेश्वर मंदिर पर पहुंचेगी। यहां पर  आरती और महाप्रसादी के साथ शाही सवारी का समापन होगा।
कार्यक्रम संयोजक विक्की मित्तल, सह संयोजक राजेंद्र गर्ग, कमल बिंदल ने बताया कि शाही सवारी में स्वचलित विद्युत झांकिया,घोडे, बग्गी,रथ पर स्वांगधारी,आर्यवीर दल नारायणगढ के आकर्षक करतब, मनोज जरिया एंड पार्टी नई दिल्ली द्वारा भव्य झांकी, भस्मा आरती, शिव बारात, नासिक की ढोल पार्टी आदि प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेंगे। रविवार को दोपहर एक बजे विद्वान पंडितों द्वारा सहस्त्रधारा अभिषेक का आयोजन रखा गया है।