नपाध्यक्ष ने नपा कार्यालय में किया ध्वजारोहण

Neemuch 18-08-2018 Regional

रिपोर्ट. ब्यूरों डेस्क

      नीमच। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस नगरपालिका, नीमच द्वारा धुमधाम से मनाया गया। नगरपालिका कार्यालय सहित नगरपालिका के सभी शासकीय भवनों पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई एवं नपा कार्यालय में ध्वजारोहण के अवसर पर रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े गए। नगरपालिका कार्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण नपाध्यक्ष श्री राकेश पप्पू जैन द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री संजेश गुप्ता, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती ममता कान्हा सोनी व सभी पार्षदगण, नपा अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा गणमान्यजनों की उपस्थिति में किया गया।

       ध्वजारोहण अवसर पर नपाध्यक्ष श्री जैन ने उपस्थितजनों को 72वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि देश के वीर सपुतों ने अपने प्राणों की आहूती देकर देश को आजादी दिलाई है। हमें ऐसे वीर शहीदों व महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र उत्थान में सहयोगी बनना चाहिए। इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्री जैन द्वारा उपस्थित पार्षदगणों, गणमान्य नागरिकों व नपा स्टाॅफ को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर भाजपा एवं कांग्रेस पार्षदगण सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक व नगरपालिका के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।