शहीदों को नमन् कर किया ध्वजारोहण

Neemuch 18-08-2018 Regional

नपाध्यक्ष श्री पप्पू जैन ने शहीद स्मारक पर फहराया तिरंगा......

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क

नीमच। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगरपालिका, नीमच द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज्ञान मंदिर के समीप स्थित शहीद स्मारक पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। नपाध्यक्ष श्री राकेश पप्पू जैन ने नपा उपाध्यक्ष श्रीमती ममता-कान्हा सोनी, भाजपा के वरिष्ठगण, पार्षदगण, नपा अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा गणमान्यजनों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पूर्व नपाध्यक्ष श्री जैन व नपा उपाध्यक्ष श्रीमती ममता-कान्हा सोनी व अन्य उपस्थितजनों ने शहीद स्मारक पर स्थापित शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया व शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर नपा कार्यालय अधीक्षक श्री ओ.एल. मंदारा, नपा स्टाॅफ, पार्षदगण व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।