डॉ प्रियंका ढलवानी का असिस्टेंट प्रोफेसर के लिये चयन
Neemuch 18-08-2018 Regional
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
नीमच। नीमच की रहने वाली श्रीमती डॉ प्रियंका ढलवानी का चयन मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा में हुआ है। उन्हे वनस्पति शास्त्र संकाय की चयन सूची में 71 वा स्थान प्राप्त हुआ है। डॉक्टर प्रियंका ढलवानी इससे पहले सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय में अतिथि विद्वान के रूप में अपनी सेवाएं दे चुकी है। तथा वे श्री तरुण कुमार ढलवानी जो कि CISF में उप कमांडेंट के पद पर तैनात हैं की पत्नी है।