प्याज के पौधे चोरी करते पकड़ाए युवक के साथ जमकर मारपीट, मूत्र पिलाकर बनाया वीडियो ! युवक की स्थिति गंभीर

Pipliya Mndi 18-08-2018 Regional

रिपोर्ट- जे0पी0 तेलकार
 
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। गांव काचरिया चन्द्रावत में चोरी की शंका में पकड़ाए युवक को मारपीट की बाद मूत्र पीलाने का मामला सामने आया है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार मारपीट व मूत्र पिलाने के घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया है। घायल युवक को मंदसौर जिला अस्पताल में उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया है, इधर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार गांव काचरिया चन्द्रावत में शुक्रवार को किसानों ने गांव के ही नानालाल पिता रामसिंह बावरी के साथ जमकर मिलकर मारपीट की, उसके बाद एक गिलास में मूत्र एकत्रित कर पिलाया। ग्रामीणों का आरोप है कि वह खेत से प्याज के पौधे तोड़ रहा था। जिसे पकड़ा व पुलिस के सुपुर्द कर दिया। सूचना पर पुलिस पहंुची, मारपीट में घायल युवक को मंदसौर जिला अस्पताल भर्ती कराया। लेकिन हालत गंभीर होने से उसे उदयपुर रेफर कर दिया। इधर घायल की पत्नी पार्वतीबाई पति नानालाल बावरी ने शनिवार को पिपलिया थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि गांव के प्रहलाद पाटीदार, नीलेश पिता नाथूलाल पाटीदार, नाथूलाल पिता बगदीराम पाटीदार, शांतिलाल पिता प्रहलाद पाटीदार, कमलेश पिता हुकमीचंद पाटीदार, चम्पालाल पिता गुड्डू गायरी, गुड्डू पिता केशुराम गायरी के खिलाफ पति नानालाल के साथ मारपीट कर झंूठे केस में फसांने की धमकी देने की शिकयत दर्ज कराई। इधर चौकी प्रभारी दिलीप राजौरिया ने बताया ग्रामीणों की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया था। दूसरी ओर महिला ने पति के साथ मारपीट की शिकायत भी दर्ज कराई है। मूत्र पिलाने की बात सामने नही आई है। पुलिस जांच कर रही है।