3 सटोरिया धराए
Pipliya Mndi 18-08-2018 Regional
रिपोर्ट- जे0पी0 तेलकार
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। बोतलगंज में सट्टा अंक लिखते तीन सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे पुलिस ने गांव बोतलगंज में बैंक के पीछे सट्टा अंक लिखते हुए खानपुरा मंदसौर निवासी आसीफ पिता गनी मोहम्मद, सीतामउ फाटक मंदसौर निवासी शिवकुमार पिता मूलचंद जैन व गुड़भेली निवासी बद्रीलाल पिता बाबूलाल राठौर को पकड़ा। इनके कब्ज से करीब एक हजार रुपए नकदी बरामद हुई।