आई.एफ.डब्लू.जे. और आइसना का अन्तर्राष्ट्रीय महा सम्मेलन बेंगलुरु मे श्री श्री रवि शंकर जी के आश्रम में
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
बैगलूर। भारत के कर्नाटक राज्य की राजधानी बेंगलुरु में आई एफ डब्ल्यू जे और आईसना का महासम्मेलन आज 18 अगस्त 2018 को आयोजित किया गया। उक्त महा सम्मेलन में मध्य प्रदेश सहित 18 राज्य के आई.एफ.डब्ल्यू.जे. और आइसना के कही वरिष्ठ पत्रकार इस महा सम्मेलन में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत श्री श्री रविशंकर स्वामी जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
चीफ जस्टिस श्री संतोष हेग्डे ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए पत्रकारों के हितों को लेकर अपने विचार व्यक्त किए श्री श्री रविशंकर स्वामी जी द्वारा आज के दौर में पत्रकारों जिस तरह का कार्य किया जा रहा उस से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि पत्रकार निष्पक्ष और सत्य खबर को प्राथमिकता के साथ प्रकाशित करें। आज के दौर में जिस तरह से पत्रकारों द्वारा सो प्रतिशत में से 90% ऐसी खबरें प्रकाशित की जा रही है, जिनका पत्रकारिता कोई लेना देना नहीं है। इसी अवसर पर मंच पर उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार श्री मल्लिकार्जुन, श्री प्रभाकर दुबे,श्री सिद्धार्थ,श्री कुरलूकरीया रहै।
मध्य प्रदेश से आइसना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अवधेश जी भार्गव एवं प्रदेश महासचिव श्री सतीश सिंह जी सिकरवार,प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेन्द्र गहलोत सहित रवी चर्टजी ,विजय सूर्यवसी, हरिश शबनानी,राजमल नागर,अनिल भाटी,गिरीराज बंजरिया,अनुपमा तिवारी सहित कही पत्रकार उपस्थित थे।