रेत माफियाओं द्वारा बैखोफ हो रहे अवैध उत्खनन पर नहीं लग पा रहा अकुंश
ग्वालियर। कस्बे के अंतर्गत आने वाले भर्रोली गांव में रेत उत्खनन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। वहां पर रेत माफिया द्वारा जगह-जगह रेत डंप कर ली गई है, जिसका अवैध रूप से रात में परिवहन किया जाता है। यह रेत पिछोर से धौलपुर, आगरा के अलावा अन्य जगहों पर सप्लाई की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि भर्रोली गांव में रेत माफिया की ओर से जगह-जगह 20 से 30 फीट गहरे गड्ढे कर रेत का उत्खनन किया जा रहा है। इसके अलावा सिंध नदी पर भी पनडुब्बी से उत्खनन किया जा रहा है। इस ओर स्थानीय प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। रेत माफिया की ओर से रेत को जगह-जगह डंप कर लिया जाता है और रात के समय इनका परिवहन किया जाता है। इसके बावजूद भी इस ओर न तो पुलिस प्रशासन ने कोई ध्यान दिया है और ना ही स्थानीय प्रशासन।
तिरपाल लगाकर करते है परिवहन.....
रात के समय रेत माफिया की ओर ट्रकों में रेत भरकर उस पर तिरपाल लगाकर इसका परिवहन किया जाता है, ताकि प्रशासन की नजर उस पर नहीं पड़े। जिस प्रकार भितरवार के धूमेश्वर में प्रशासन ने कार्रवाई कर वहां से दो पनडुब्बियों को नष्ट किया और एक पोकलेन मशीन जब्त की है यदि इसी प्रकार पिछोर क्षेत्र में कार्रवाई करे, तो यहां पर भी बड़ी संख्या में वाहनों को जब्त किया जा सकता है। इस संबंध में एसडीएम प्रदीप शर्मा ने बताया कि जल्द ही रेत माफिया पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिस बल की मांग की जा रही है