बंदूक दिखाकर लूटने वाले तीनों नाबालिगआरोपियों को पुलिस ने ठाकुर बाबा रोड से पकड़ लिया
रिपोर्ट- द्वारिका हुकवानी
ग्वालियर। डबराशहर के सराफा बाजार में 15 अगस्त की रात करीब 10ः30 बजे बंदूक दिखाकर मोबाइल लूटने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने ठाकुर बाबा रोड से पकड़ लिया है। पूछताछ में पता चला कि यह तीनों नाबालिगहैं और जिस समय यह लूट की वारदात को अंजाम दिया, तब यह लोग नशे में थे।
थाना प्रभारी राकेश गुप्ता ने बताया कि 15 अगस्त की रात जीतू मंगतानी पुत्र गुड्डा मंगतानी निवासी सराफा बाजार, खाना-खाने के बाद टहल रहा था, तभी तीन बदमाश बंदूक की नोंक पर उससे एप्पल कंपनी का मोबाइल फोन लूटकर ले गए, जिसकी कीमत करीब 40 हजार रुपए थी। वारदात के बाद से ही पुलिस लगातार इन बदमाशों को पकड़ने में जुट गई थी। इसके बाद मुखबिर से सूचना मिली कि यह लोग ठाकुर बाबा रोड स्थित एक मकान में छिपे हैं। सूचना मिलने पर एसआई सुरेश सिंह, आरक्षक जितेन्द्र जाट, रामवरन सिंह, अविनाश पटसारिया मौके पर पहुंचें और तीनों बदमाशों को पकड़ लिया। इसके बाद पूछताछ में पता चला कि ये तीनों नाबालिग हैं और इनकी उम्र 16 और 15 वर्ष के बीच है। इनके पास से पुलिस ने उपयोग की बंदूक और बुलेट बाइक को भी बरामद कर लिया है।
एक बदमाश का भाई आरक्षक है......
पकड़े गए बदमाशों में से एक का भाई गोराघाट थाने में पदस्थ आरक्षक भरत रावत है। यह तीनों लोग गोराघाट के रहने बताए गए हैं और तीनों आपस में दोस्त है। जब यह लूट की वारदात को अंजाम दिया गया, तब यह लोग नशे में थे और डबरा में किसी रिश्तेदार के यहां आए थे। पकड़े गए बदमाशों की ओर से अभी तक कितनी वारदात को अंजाम दिया गया है, इसे लेकर पूछताछ की जा रही है।