भगवान श्री लक्ष्मीनारायण के पॉच दिवसीय विशाल श्रावणी मेले की सारी तैयारिया हुई पूर्ण, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भी आयोजन

Neemuch 19-08-2018 Regional

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
 
रतनगढ। नगर परिषद रतनगढ द्वारा  प्रतिर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान श्री लक्ष्मीनारायण दिनांक- 22.08. 2018 से दिनांक 26.08.2018 तक पॉच दिवसीय विशाल श्रावणी मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे दिनांक 20.08. 2018 एवं 21.08. 2018 को मेला परिसर मे दुकानदारो को प्लाट का वितरण एवं 22.08.2018 से 25.08.2018 तक प्रतिदिन रंगारंग कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा। नगर परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदडा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन कुमार फुलफकीर, मेला समिति अध्यक्ष राकेश चारण, अब्दुल रऊफ खॉन राजस्व उप निरिक्षक न.प.द्वारा मेला प्रांगण का भ्रमण किया गया जिसमे मेला ग्राउण्ड को समतलीकरण एवं मेला मार्ग पर पैचवर्क कार्य करवानें हेतु त्वरित कार्यवाही की जाकर कार्य पूर्ण किया गया। तथा मेले मे समस्त प्रकार की आवश्यक व्यवस्थाए करनें हेतु मेला सचिव जगदीशचन्द्र राठौर को आदेशित किया गया साथ ही मेले के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु पेम्पलेट, पोस्टर सभी क्षैत्रो मे भिजवाए गए। तथा समस्त विभागों मे मेले मे सहयोग एवं व्यवस्थाओं हेतु पत्र प्रेषित किये गए। मेले मे आने वाले श्रद्धालु भक्तों एवं  यात्रियों को मूलभुत सुविधाए एवं उनकी सुरक्षा हेतु आवश्यक प्रबंध करने हेतु चर्चा की गई तथा मेले को सफल बनानें हेतु कार्यक्रम न.प. अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदडा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं मेला अधिकारी पवन कुमार फुलफकीर एवं मेला समिति अध्यक्ष राकेश चारण द्वारा नगर के नागरिको से अपील की गई कि, मेले को सफल बनानें हेतु अपना सहयोग प्रदान करे।
 
मेले मे होगे प्रतिदिन रंगारंग कार्यक्रम- श्री मूंदडा....
नगर परिषद रतनगढ द्वारा आयोजित भगवान श्री लक्ष्मीनारायण मेले का दिनांक- 22. 08.2018 को प्रात- 11 बजे आमंत्रित अतिथियों द्वारा भव्य शुभारंभ किया जाएगा तथा सांय 07 बजे से नगर की शेक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, दिनांक 23.08.2018 को विशाल भजन संध्या (प्रो. नाईस नाईट आर्केस्ट्रा), (विशेष प्रस्तुति- भजन गायक-रतनराव राजस्थान, देशभक्ति नृत्य, आकर्षक झाॅकिया, मालवा की मयूरी ग्रुप इन्दौर), दिनांक 24.08.2018 शुक्रवार को रात्रि 09 बजे से रंगारंग आर्केस्ट्रा (प्रो. नाईस नाईट आर्केस्ट्रा) (विशेष प्रस्तुति- त्ठड ग्रुप भोपाल मुख्य आकर्षक रणवीरसिंह जुनियर सैफअली खाॅन अहमदाबाद), दिनांक 25.08. 2018 शनिवार को प्रातः 11 बजे भगवान मोडिया महादेव की ’’विशाल शौभायात्रा’’ एवं दिनांक 25.08. 2018 बुधवार को रात्रि 09 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन।  जिसमे कवि- श्री सौरभ सुमन, मेरठ (वीर रस), हिमांशु बवंडर, मुम्बई (लाफ्टर फेम टी.वी. कलाकार), अतुल ज्वाला, इंदौर (हास्य और मंच संचालन), मुकेश मोलवा, राजगढ़ (वीर रस), मुन्ना बैटरी, मंदसौर (हास्य ), कानू पंडित, नाथद्वारा (मेवाड़ी मालवी हास्य), गोपाल धुरंधर, पालसोड़ा (मालवी हास्य), डॉ. प्रेरणा ठाकरे, नीमच (हास्य,श्रृंगार-सूत्रधार कवियीत्री)  कवि सम्मेलन मे आमंत्रित किये गये।