ग्वालियर विकास समिति का 41वां अभिनंदन समारोह स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित किया

Gwaliyar 19-08-2018 Regional

रिपोर्ट- द्वारिका हुकवानी
 
ग्वालियर। ग्वालियर विकास समिति का 41वां अभिनंदन समारोह स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने की। कार्यक्रम में जीवाजी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो संगीता शुक्ला, संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.लवली शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थीं। कार्यक्रम में लाल टिपारा गौशाला के अत्युचानंद महाराज, समाजसेवी भानू शर्मा, डॉ. संजय सिंह चंदेल, डॉ. विवेक देवलिया, डॉ. शिराली रूनवाल, नवनीत कौशल, अनंत मसूरकर, दैनिक भास्कर के पत्रकार अमित दुबे, एसआई बीएल यादव, मुख्य जेल प्रहरी रामरूप कुशवाह,जीडी लड्ढा, सुन्दर संतवाणी कार्टूनिस्ट मनोज शर्मा आदि को सम्मानित किया गया।
डबरा से राजकुमार नारंग भाजपा नगर अध्यछ ,द्वारिका हुकवानी पत्रकार,प्रवीन चंदानी, मोहन वाधवानी, चंदी मूरजानी मोहन संतवाणी दीपा हीरा संतवाणी, डॉ कमल कटारियाआदि शामिल हुए
मंत्रीपवैया जी ने कहा,भारत की संस्क्रति हे देने वाले की पूजा होती होगासम्मान पाने वाला अपने से हटकर होगा कही न कही कोई समाज के लिए काम किया होगा।चिंतनका विषय है15अगस्त पर, अन्ना हजारे ,रामदेव ,लोकपाल की मांग कर रहे थे ऐसा लग रहा था जैसे भ्र्ष्टाचार खत्म हो जायेगा ।गांव में20 साल पहले20बीघा जमीन वाले की जबान पक्की होती थी ईमानदार को सम्मान मिलता था अब पैसे वाले इज्जत मिलनेलगी। पैसे से इज्जत मिलने लगी तो करप्शन कम नही होगा बाढ़ का पानी गन्दा ही रहता है याद रखे ।देशभक्ति15 अगस्तको स्लोगन गाने से नही होती। हम जहाँ बैठे हे और जो काम करते हे उस काम को देश की पूजा मानकर करे वही देश भक्ति हे।हमारे समाज का योगदान है सरकार का1खजाना टेक्स से भरता है उससे विकास होते जापान की तरक्कीका उदाहरण दिया अमरीका से आयातित वहाँ के नागरिकों ने संतरा नही खाया अमेरिका के संतरे सड़ गये वहाँ।ये हे देश भक्ति। pm नरेंद्र मोदी अकेले क्या करेंगे सबको सहयोग दिल से करना होगा। में देश को क्या दे सकता ये सोच होना चाहिए।मुझे क्या मिलेगायह सोच नही होना चाहिये।1000साल की गुलामी कावायरस जाने में समय तो लगेगा, आसपास के देशों से 3करोड़ लोग देश में घुस आए हे रजिस्टर बनाने का विरोध कुछ लोगकर रहे।एक भो विदेशी व्यक्ति भारत में नही रहने दिया जाए,ये सोच येआवाज निकलना चाहिए।चुने हुए समाजसेवियों को सम्मान दिया है चयन अच्छा है बधाई समिति को देता हूँ।