कड़ी खुर्द में तीन दिवसीय कैरियर मार्गदर्शन शिविर सम्पन्न

Neemuch 19-08-2018 Regional

रिपोर्ट-गोपालदास बैैरागी
 
नीमच विगत दिनांक - 16 अगस्त से 18 अगस्त तक निरन्तर तीन दिवस तक कड़ी खुर्द ग्राम के कक्षा 8 से कॉलेज तक अध्यनरत छात्र छात्राओ हेतु निःशुल्क कैरियर मार्गदर्शन शिविर व युवा नेतृत्व क्षमता विकास सेमिनार का आयोजन संचालित हुआ। जिसमे शिक्षा, संस्कार, सेवा, समर्पण, त्याग, सत्कार, सहयोग सहित कई विषयो पर गम्भीरता से विचार रखे गए। सेमिनार में उपस्थित लगभग 60 छात्र छात्राओ ने नए नए गुर सीखे।
गांव में प्रथम बार होने वाले इस तीन दिवसीय मार्गदर्शन शिविर से सभी भी प्रफुलित हुए। उन्होंने प्रथम बार सेमिनार को बारीकी से समझते हुए सेमिनार की सराहना की। सभी छात्र छात्राओ ने सर्वहिताय सेमिनार को निरन्तर संचालित करने की अपील भी की। छात्र छात्राओ की भावनाओ को समझते हुए कड़ी खुर्द में प्रति रविवार को निःशुल्क सेमीनार आयोजित किया जायेगा। जिसमे विषय विशेषज्ञो द्वारा मार्गदर्शन दिया जायेगा। गाँव के छात्र छात्राएं सेमिनार के माध्यम से जीवन में उच्च स्थान अर्जित करते हुए अपने माता पिता व गाँव का नाम रोशन करते हुए सुखद जीवन जिए इसके लिए गोपालदास बैरागी - मोटिवेटर द्वारा अथक प्रयास कर सभी को मार्गदर्शन सहित प्रेरित किया जा रहा है।
सामूहिक रूप से शिक्षा, संस्कार, सुरक्षा, सेवा, सहयोग की भावना आदि को व्यापक रूप दे सके इस हेतु कड़ी खुर्द के छात्र छात्राओ का एक नया संगठन भी निर्मित हुआ। "कौशल उदय छात्र संगठन - कड़ी खुर्द" नाम से संगठन बना है। जिसमे गाँव के लगभग 25 छात्र छात्राएं शामिल हुए है।
कार्यकरिणी में अध्यक्ष - जयप्रकाश बैरागी, उपाध्यक्ष - निर्मल गुर्जर, संजय सालवी, सचिव - जीवन बैरागी, कोषाध्यक्ष - क्षितिज गंधर्व, महासचिव - राहुल शर्मा, रोहित बैरागी, संगठन मंत्री - दिलीप सालवी, रोहित शर्मा, प्रवक्ता - करण कछावा, प्रचार प्रसार मंत्री - नागेश्वर गरासिया, अर्जुन मेघवाल,हरीश गन्धर्व, अंकित गुर्जर, कार्यकारिणी सदस्य - सूरज गुर्जर, उमेश गरासिया आदि नियुक्त हुए। छात्र छात्राओ ने अपनी स्वेच्छा से अपने गुरु के मान सम्मान हेतु आगामी 5 सितम्बर शिक्षक दिवस को भव्यता से मनाया जाकर गाँव के शिक्षक/अध्यापक व स्कुल के शिक्षको को छात्र संगठन द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
प्रस्तावित प्रति रविवार अनुसार आज 19 अगस्त को भी सेमिनार कड़ी खुर्द में रात्रि 8 बजे स्कुल में संचालित होगा।