सरकार की गलत डोडाचूरा नीति से सैकड़ों बेरोजगार, युवा जेल में, डोडाचूरा तस्करी रोकने के नाम पर जनप्रतिनिधियों से सांठ-गांठ कर पुलिस कर रही कराड़ों वसूली
Pipliya Mndi 19-08-2018 Regional
चित्र- श्यामलाल जोकचन्द्र
रिपोर्ट- जेपी0तेलकार
पिपलीया स्टेशन (निप्र)। भाजपा सरकार की गलत डोडाचूरा नीति के कारण क्षेत्र के सैकड़ों युवा, बेरोजगार जेल की सलाखों के पीछे पंहुच गए है, वहीं दलाल जनप्रतिनिधियों व पुलिस की सांठ-गांठ से तोड़ के नाम पर करोड़ों रुपए की अवैध वसूली निरन्तर जारी है, जबकि डोडाचूरा में मर्फिन की मात्रा 0.2 भी नही है। पुलिस व जनप्रतिनिधियों के इस गठजोड़ से क्षेत्र बर्बादी की कगार पर पहंुच गया है। उक्त आरोप मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याक्षी रहे श्यामलाल जोकचन्द्र ने लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में डोडाचूरा की नीलामी नहीं होने से डोडाचूरा किसानों के घरों मे सड़ रहा है, साँप बिच्छू सहित कई जहरीले जानवर पड़ गए हैं, किसानों का भारी नुकसान हो रहा है। साथ ही आबकारी के माध्यम से सरकार को होने वाली करोड़ांे की कमाई का घाटा भी सरकार को हो रहा है। जोकचन्द्र ने कहा कि शिवराज सरकार कई बार सार्वजनिक मंच से डोडाचूरा खरीदने की घोषणा कर किसानों को गुमराह कर चुकी है, परंतु हुआ कुछ नही। इस बीच पुलिस मुखबिरों के माध्यम से युवाओं को लालच देकर षड्यंत्रपूर्वक डोडाचूरा केस में फंसाकर दलाल जनप्रतिनिधियों व बिचोलियों के माध्यम से तोड़ करवाकर मोटी रकम वसूल कर रही है। कुछ माह पूर्व नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के एक टीआई ने बीस लाख रुपए, डोडाचूरा के तोड़ वसूले, मामला मीडिया में आने के बाद उक्त टीआई को निलम्बित कर प्रशासन ने स्वयं की पीठ थपथपा ली और फिर से यह गोरखधंधा शुरू हो गया। जोकचन्द्र ने बताया सरकार किसानों से स्वयं डोडाचूरा खरीदकर उन्हें नगद भुगतान करें, साथ ही डोडाचूरा को एनडीपीएस एक्ट से बाहर करे।ं जोकचन्द्र ने केंद्रीय व प्रदेश के गृहमंत्री को पत्र लिखकर मांग करते हुए बताया पुलिस का ध्यान मादक पदार्थों को पकड़कर रुपए कमाने मात्र तक रह गया है, इसके अलावा अन्य अपराधों को रोकने तरफ उनका ध्यान बिल्कुल नहीं होने से क्षेत्र में हत्या, लूट, बलात्कार, गैंगवार, फिरौती, अपहरण जैसे घिनोने अपराध बढ़ रहे है, इसीलिए पुलिस का ध्यान आकृष्ट करने के लिए मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए अलग से सेल गठित कर पुलिस को अन्य अपराध रोकने के लिए निर्देशित किया जाए।