विद्वता परिषद् ने दी अटलबिहारी को श्रद्धांजलि
Pipliya Mndi 19-08-2018 Regional
रिपोर्ट- जेपी0तेलकार
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के निधन पर विद्वता परिषद् ने शारदा विद्या मंदिर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजित की व उनके चित्र पर पुष्प अर्पित की, उनके राजनैतिक जीवन संघर्ष के साथ उत्कृष्ण गीत, कविताएं, राजधर्म की प्रेरणा देने वाले नैतिक सिद्धांतों पर आधारित उच्च जीवन शैली संबंधी व्याख्या की। परिषद् के पदाधिकारीगण श्यामलाल बोराना, गोवर्धनलाल कनेरिया, ओमप्रकाश गेहलोत, शंकरलाल पंवार, लक्ष्मीनारायण कराड़ा, बालूराम कराड़ा, बाबूलाल नागर, राधेश्याम सैनी, जगदीश नागदा आदि उपस्थित थे।