आज का राशिफलः 20 अगस्त 2018, सोमवार- जानिये अपकी राशि में क्या है आज खास

Neemuch 20-08-2018 Horoscope

आज का राशिफलः 20 अगस्त 2018, सोमवार- जानिये अपकी राशि में क्या है आज खास......

आज सूर्य-चंद्रमा की स्थिति कुछ लोगों के लिए शुभ है वहीं कुछ लोग परेशान भी हो सकते हैं। इन ग्रहों और नक्षत्र के कारण आज कुछ लोगों को धन लाभ हो सकता है। सोचे हुए काम पूरे होंगे। आज के सितारों के प्रभाव से कुछ नौकरीपेशा लोगों को अधिकारियों से मदद मिल सकती है। वहीं आज कुछ लोगों की टेंशन भी बढ़ सकती है। कामकाज ज्यादा होने से कुछ लोग खुद के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। इस तरह सितारों का मिलाजुला असर 12 राशियों पर रहेगा।

रिपोर्ट- ज्योतिष डेस्क

मेष- आज आप खुद को ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे । आज आपका  स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।  करियर में तरक्की की संभावनाएं बन सकती हैं, आपकी कोशिशें रंग ला सकती हैं । इस राशि के व्यापारी वर्ग को आज लाभ हो सकता है । अगर आज आप अपने काम के प्रति एकाग्र रहेंगे, तो बहुत हद तक सफल भी हो सकते हैं । जरुरतमंद को भोजन कराएं, आपको सफलता जरुर मिलेगी। 

वृष- आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा । आज आप किसी नये काम को नये तरीके से करने की कोशिश करेंगे ।  मित्रों का सहयोग मिलेगा । आज मन में शांति और प्रसन्नता के भाव रहेंगे । आज मनोरंजन के कार्यक्रम में शामिल होंगे । आज कुछ रोचक और नए अनुभव मिलेंगे । मां दुर्गा को लाल चुनरी चढ़ाएं, आपके सभी काम बनेंगे ।

मिथुन- आज किस्मत आपके साथ रहेगी । आज भाई-बहन का पूरा सहयोग मिलेगा। आज पैसों से संबंधित कुछ मामलों में तनाव कम होगा। आर्थिक स्थिति में सुधार होने के योग बन रहे हैं । इस राशि के विवाहितों के लिये आज का दिन अच्छा रहने वाला है । जीवनसाथी के साथ जिंदगी का बेहतरीन अनुभव मिल सकता है। मंदिर में इत्र चढ़ाएं, आपके परिवार में सुख-सौभाग्य बना रहेगा।

कर्क- आज आपका दिन बिजी रहने वाला है । आज दिनभर काम करने के बाद भी कुछ काम बाकी रह सकते हैं । आज किसी सहकर्मी से अनबन हो सकती है । परिवार में मिली जिम्मेदारी से तनाव बढ़ सकता है ।  करियर में आगे बढ़ने की कोशिश कर सकते हैं। आज आपके कामकाज में कोई दखल दे सकता है, जिससे आपकी परेशानी थोड़ी बढ़ सकती है। मां लक्ष्मी जी के सामने घी का दीपक जलाएं, आपके धन में वृद्धि होगी । 

सिंह- आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा । काम में सफलता पाने के लिये आपको अपनी पूरी ऊर्जा लगानी पड़ेगी। कुछ दिनों से चल रहा तनाव आज कम हो सकता है । आज किसी से अपनी बातें शेयर न करें । आज आप नए काम को लेकर उत्सुक हो सकते हैं। आज कोई बड़ी बात बहुत सीधे तरीके से किसी के सामने रख सकते हैं । गणेश जी की आरती करें, आपके जीवन में खुशियां आयेगी। 

कन्या- आज आपका दिन शानदार रहेगा । आज आपके काम की नई योजनाएं सफल होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया भी साबित होगी । आज आपका मन प्रसन्न रहेगा । मन में चल रही टेंशन खत्म होगी । आज आपके कामकाज की तारीफ होगी । आज मिलने वाले नतीजे आपके फेवर में होंगे । शिवलिंग पर जल चढ़ाएं, मन प्रसन्न रहेगा ।

तुला- आज आप थोड़े तनाव ग्रस्त रह सकते हैं । आज आपको किसी बात की चिंता हो सकती है । आज अचानक आए खर्चों से आर्थिक बोझ बढ़ सकता है । आज निजी समस्याओं को सॉल्व करने में अपनों की मदद मिल सकती है । आज किसी से कोई बड़ा वादा न करें । आज महत्वपूर्ण मामले निपट सकते हैं । गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं, आपकी सभी समस्याएं दूर होगी । 

वृश्चिक- आज आपका दिन अच्छा रहेगा । आज धन लाभ के अवसर प्राप्त हो सकते हैं । आज आप नए विचारों से परिपूर्ण हो सकते हैं । आज आप जिस काम को करेंगे, वो काम आपको फ़ायदा दे सकता है । लवमेट आज पार्टनर को कुछ अच्छा-सा गिफ्ट दे सकते हैं । आज जरुरी काम को निपटाने के लिए किसी खास व्यक्ति की मदद लेनी पड़ सकती है । शिव चालीसा का पाठ करें, आपके साथ सब अच्छा होगा । 

धनु- आज आपका दिन उत्तम रहेगा । आज कई लोग आपसे राय लेंगे । आज आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा । इस राशि के मेडिकल स्टूडेंट्स को आज कोई बड़ी सफलता हासिल होगी । आज आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा । अगर आज कहीं घूमने जा रहे हैं, तो अपने साथ जरूरत का सभी सामान लेकर जाएं । सूर्यदेव को जल अर्पित करें, आपका दिन बेहतर गुजरेगा। 

कर्क- आज आपका दिन सामान्य रहेगा । ऑफिस में आज कोई जरूरी प्रोजेक्ट पूरा होते-होते रुक सकता है । आज जल्दबाज़ी में कोई बड़ा फैसला ना लें । आज सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा । आज परिवार और संतान से सहयोग मिल सकता है । आज जरुरत से ज्यादा खर्च हो सकता है । आज सोचे हुए काम पूरे हो सकते हैं, लेकिन साथ ही कुछ योजनाएं आज असफल हो सकती है । कुत्ते को रोटी खिलाएं, जीवन में दूसरों का सहयोग मिलेगा

कुंभ- आज आपका दिन बढ़िया रहेगा । नए कामकाज पर विचार करने के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा । आज घर-परिवार में कुछ रोचक बातें होगी, जिससे घर का माहौल खुशनुमा रहेगा । आज कुछ खास लोगों से मीटिंग होगी। पारिवारिक जिम्मेदारियों को बखूबी निभायेंगे । इस राशि के जो लोग मास कम्यूनिकेशन के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें किसी प्रिंट मीडिया में काम करने का सुनहरा मौका मिलेगा । गाय को गुड़
खिलाएं, काम तेजी से होंगे ।

मीन- आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा । आज धन लाभ हो सकता है । आज नए लोगों से कॉन्टैक्ट हो सकता है । आज स्टूडेंट्स को नया प्रोजेक्ट मिल सकता है । आज घर के लिए कुछ नया खरीद सकते हैं । आज अतिरिक्त जिम्मेदारी का बोझ कम हो सकता है । आज अधिकारी वर्ग आपकी बातों पर ध्यान देंगे । बंदर को केला खिलाएं, आपको काम में सफलता मिलेगी।