कलेक्टोरेट में मनाया गया सदभावना दिवस
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार नीमच जिले में भी सोमवार 20 अगस्त 2018 को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी के जन्म दिवस को सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया ।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री राकेशकुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव ने कलेक्टोरेट परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेद-भाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सदभावना के लिए कार्य करने की प्रतिज्ञा, उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को सदभावना की प्रतिज्ञा दिलाई।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विनयकुमार धोका, संयुक्त कलेक्टर श्री व्ही.पी.सिंह अनुवभागीय अधिकारी श्री पी.एल.देवडा, श्री के.के.मालवीय, श्री क्षितिश शर्मा, तहसीलदार श्री के.सी.तिवारी, परियोजना अधिकारी शहरी श्री एस.कुमार सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।