दो आदतन अपराधी जिला बदर
Neemuch 27-04-2018 Regional
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क
नीमच । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रमसिंह द्वारा दो आदतन अपराधियों को जिला बदर करने का आदेश जारी किया गया है। हाडी पिपल्या हाडी तहसील मनासा निवासी दो आरोपी संदीप पिता हरीशचन्द्र बांछडा एवं आरोपी अमन उर्फ अयन पिता विजय बांछडा के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध है। जिला मजिस्ट्रेट श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत उक्त दोनों आदतन आरोपियों को 6-6 माह के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी किया गया है। तदानुसार नीमच जिले की राजस्व सीमा सहित उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, रतलाम एवं मन्दसौर की राजस्व सीमा में प्रवेश नही कर सकेगें।