सीमावर्ती बैठक [Border Meeting] विधानसभा चुनाव 2018 को लेकर सीमावर्ती बैठक दिनांक 21.08.18 को खोर में
Neemuch 20-08-2018 Regional
मध्यप्रदेश एवं राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती बैठक......
सीमावर्ती बैठक दिनांक 21.08.2018 को विक्रम सीमेंट गेस्ट हाउस, खोर नीमच में......
सीमावर्ती बैठक में नीमच, मंदसौर, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा एवं चित्तौड़गढ़ के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सम्मिलित होंगे.......
बैठक में सीमावर्ती जिलों के अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना प्रभारी भी सम्मिलित होंगे.......
सीमावर्ती बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हागी......
विधानसभा चुनाव को लेकर बार्डर समन्वय ग्रुप नाम से वाट्सएप ग्रुप भी बनाया जाकर जानकारियों का आदान प्रदान किया जावेंगा........
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
मध्यप्रदेश एवं राजस्थान राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती बैठक [Border Meeting] का आयोजन दिनांक 21.08.2018 को जिला नीमच में विक्रम सीमेंट गेस्ट हाउस खोर नीमच में दोपहर 12ः00 बजे किया गया है। उक्त बैठक में मध्यप्रदेश राज्य के जिला मंदसौर, नीमच, राजस्थान राज्य के जिला प्रतापगढ़, भीलवाड़ा एवं चित्तौड़गढ़ के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों सहित सीमा से लगे पुलिस थानों के थाना प्रभारी एवं अनुविभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
सीमावर्ती बैठक में विधानसभा चुनाव के दौरान बार्डर सील करने, नाकाबंदी हेतु चेकपोस्ट बनाने, अन्तर्राज्यीय फरार अपराधियों की सूची का अदान प्रदान करने, सीमावर्ती पुलिस अधिकारियों का वाट्सएप ग्रुप बनाने संबंधी अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी, ताकि चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों पर प्रभावी अंकुश लगे, वही दुसरी ओर फरार अपराधियों को पकड़ने की मुहीम में गति आऐंगी।