सहायक ग्रेड-3 की सेवाएं समाप्त

Ujjain 20-08-2018 Regional

रिपोर्ट- PRO डेस्क

उज्जैन। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह ने जिला निर्वाचन कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 बाबूलाल वर्मा की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी हैं। बाबूलाल वर्मा ने तराना तहसील कार्यालय में संयोजित रहने के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तराना से कार्य में लापरवाही करने के बाद भी बदतमिजीपूर्वक एवं अनर्गल भाषा का उपयोग कर दुर्व्यवहार किया था। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित सहायक ग्रेड-3 को निलम्बित कर दिया गया था एवं विभागीय जांच संस्थापित की गई थी।

विभागीय जांच में पाया गया कि कर्मचारी बाबूलाल वर्मा 9 एवं 10 जून 2016 को बिना अनुमति कार्यालय में अनुपस्थित रहे। अनुविभागीय अधिकारी तराना द्वारा जाति प्रमाण-पत्र दायरा पंजी में दर्ज करने के कार्य की अवहेलना की गई तथा 21 जून को तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी तराना श्री शाश्वत मीणा के समक्ष उपस्थित होकर बदतमिज तरीके से शर्मनाक व्यवहार किया गया। उक्त आरोप सिद्ध पाये जाने पर कलेक्टर ने मप्र सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियम के तहत अपचारी शासकीय सेवक बाबूलाल वर्मा सहायक ग्रेड-3 को सेवा से पदच्युत कर दिया गया है।