23 अगस्त को मुख्यमंत्री संबल योजना की समीक्षा मुख्य सचिव करेंगे

Ujjain 20-08-2018 Regional

रिपोर्ट- PRO डेस्क

उज्जैन। मुख्य सचिव श्री बीपी सिंह मुख्यमंत्री संबल येाजना के क्रियान्वयन की प्रगति की संभागीय समीक्षा 23 अगस्त को प्रात: 10.30 बजे से करेंगे। संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने उज्जैन संभाग के सभी कलेक्टर्स को बैठक में जानकारी सहित मौजूद रहने के निर्देश दिये हैं। समीक्षा में असंगठित श्रमिकों का पंजीयन, हितलाभ वितरण, स्मार्टकार्ड वितरण, संबल सहयोगियों का प्रशिक्षण, प्रशासनिक मद में दी गई राशि की उपयोगिता, हितग्राहियों का सत्यापन एवं अनुग्रह राशि के वितरण की समीक्षा की जायेगी।