दैनिक मालव अलंकरण ने किया समाचार पत्र वितरकों का सम्मान
समाचार पत्र वितरक अखबारों की रीढ़ है-सिसौदिया....
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
मंदसौर । समाचार पत्र वितरक अखबारों की रीढ़ है । वितरक धूप, बारिश एवं सर्दी में प्रातः उठकर पाठकों तक समाचार पत्रों को पहुंचाता है । यह कठिन कार्य है । समाचार पत्र वितरकों को कठिनाईयां उठाने के बाद भी उचित सम्मान नहीं मिल पाता है । जिस सम्मान के वेहकदार है । समाचार पत्र वितरकोंको उनका हक मिलना चाहिए ।
यह बात दैनिक मालव अलंकरण के प्रधान संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश सिसौदिया ने कही । वे स्थानीय श्री खिड़कीमाता मंदिर प्रांगण में दैनिक मालव अलंकरण द्वारा श्रेष्ठ समाचार पत्र वितरकों के सम्मान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे । आपने कहा कि अखबारों की नींव के पत्थर समाचार पत्र वितरकोंकी मांगों के निराकरण की दिशा में शीघ्र अतिशीघ्र प्रयास किए जाएंगे । अखबारों को ऊं चाईयों पर ले जाने के अतुलनीय प्रयासों को साधुवाद ज्ञापित किया ।
वरिष्ठ पत्रकार बलवंत फाफरिया ने कहा कि समाचार जैसे ताकतवर समूह के लिए काम करने वाले समाचार पत्र वितरक सदैव उपेक्षा का शिकार हुए है । आपने कहा कि सरकार समाचार पत्र वितरकोंको कुशल श्रमिकोंकी श्रेणी में शामिल करें । साथ ही फाफरिया ने मांग की, कि समाचार पत्र वितरकों को लेकर शासन-प्रशासन उचित नीति बनाए । जिससे समाचार पत्र वितरक व उनका परिवार सुरक्षित जीवन की कल्पना कर सके ।मंदसौर सहित मप्र मेंतकरीबन डेढ़ लाख से अधिक समाचार पत्र वितरक काम करते हैं ।
कार्यक्रम का संचालन दैनिक मालव अलंकरण के संपादक शैलेन्द्र सिसौदिया ने किया एवं आभार सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण खत्री ने माना । अंत मेंसमरसता भोज के साथ आयोजन का गरिमामय समापन हुआ ।
इनका हुआ सम्मान......
वरिष्ठ समाचार पत्र वितरक श्री सूरजमल जैन, श्री बलवंत फाफरिया, श्री गोवर्धनलाल सेठिया, श्री भंवरलाल जैन, श्री ओमप्रकाश सोनी, श्री राजेन्द्र नागदा, श्री विजय बहादुर राठौर, श्री शिवशंकर भावसार, श्री बबलू माली, श्री अशोक जैन का पुष्पहार पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया ।
यह थे विशेष रुप से मौजूद......
सर्वधर्म प्रतिनिधि सभा के संयोजक विनोद कुमार मेहता, सामाजिक कार्यकर्ता नवीन कुमार सगरावत, वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शर्मा, डॉ. भूषण केकरे, समाजसेवी देवीलाल खत्री, प्रदीप शर्मा, दीपक शर्मा, लोकेश भार्गव, ब्रजेश शर्मा, अभिषेक सोनी, कीर्तीश जैन, विक्रम गुर्जर, सुनील माली, दुर्गेश दडिंग, भेरुलाल बंजारा, राधेश्याम बंजारा, सुनील टांक, मनोज खत्री, मयंक सिसौदिया, जलज सिसौदिया, हार्दिक खत्री, हितार्थ सिसौदिया, राकेश कुमावत, यशवंत गोयल, धु्रव भावसार, नमन भावसार, समीर राठौर, आलोक राठौर, प्रीतम सरसिया सहित बड़ी संख्या में समाचार पत्र वितरक भी उपस्थित थे ।