टाउन हाॅल का नाम होगा अब वाजपेयी नगर भवन, अटलजी की प्रतिमा भी लगेगी,-नपा. नीमच ने श्रद्धासुमन अर्पित किये

Neemuch 20-08-2018 Regional

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क

नीमच। नगरपालिका, नीमच के स्वामित्व वाली शहर की अमूल्य धरोहर टाउन हाॅल का नाम अब पं. अटल बिहारी वाजपेयी नगर भवन (टाउन हाॅल) होगा। साथ ही टाउन हाॅल परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारीजी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा भी स्थापित की जावेगी। यह निर्णय सोमवार को नगरपालिका कार्यालय, नीमच में आयोजित पुष्पांजलि कार्याक्रम में नपाध्यक्ष श्री राकेश पप्पू जैन, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री संजेश गुप्ता, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती ममता-कान्हा सोनी, नपा के समस्त सभापति, पार्षदगण, एल्डरमेन, नपा स्टाॅफ व गणमान्यजनों की उपस्थिति में सर्वसम्मित से लिया गया।
सोमवार को नगरपालिका कार्यालय में अजात शत्रु पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। सायं 4 बजे से 5 बजे तक आयोजित हुए इस कार्यक्रम में नपाध्यक्ष श्री राकेश पप्पू जैन, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री संजेश गुप्ता, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती ममता-कान्हा सोनी, कार्यालय अधीक्षक श्री ओ.एल. मंदारा, राजस्व सभापति श्री रमेश सोनी, जलकल सभापति श्री मिश्रीलाल रियार, विधि व सामान्य प्रशासन सभापति श्री दिनेश यादव, पार्षद श्री राकेश किलोरिया, श्रीमती गोदावरी लालवानी, श्री विनोद बोरीवाल, विजय बाफना, रमेश राठौर, जीतू तलरेजा, कान्हा सोनी, मोमु लालवानी, प्रकाश मंडवारिया, सांसद प्रतिनिधि श्री जिनेन्द्र मेहता, मुरली कंुगर, संकल्प पर्यावरण संस्था के श्री एच.एन. गुप्त, श्री हरीश उपाध्याय, डाॅ. श्री महेश शर्मा, नपा के अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्यजनों ने उपस्थित होकर अटलजी की आदमकद तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की व अंत में सभी ने दो मिनिट का मोन रखकर महामानव अटल बिहारी जी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके जीवन से प्रेरणा प्राप्त करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्री राकेश पप्पू जैन, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती ममता कान्हा सोनी ने अटलजी के जीवन पर प्रकाश डाला। श्रद्धांजलि सभा का संचालन विजय बाफना ने किया।