बीएलओ से संपर्क कर, मतदाता सूची में नाम जुडवाये-श्री श्रीवास्तव
दावे एवं आपत्तियों को प्रस्तुत करने की तिथि 31 अगस्त तक बढ़ी.....
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच। भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश राज्य में दावे एवं आपत्तियों को प्रस्तुत करने की समयावधि को 31 अगस्त तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब दावे आपत्तियां 31 अगस्त तक प्राप्त की जावेगी। पूर्व में यह आपत्तियां 21 अगस्त तक लेना नियत की गई थी। अब आयोग निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के नियम 12 के प्रावधानों के तहत एक जनवरी 2018 की अर्हक तिथि के संदर्भ में नामावलियों के चल रहे व्दितीय विशेष पुनरीक्षण के लिए मध्यप्रदेश राज्य में सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए दावों और आपत्तियों को प्रस्तुत करने के लिए अंतिम तारीख 31 अगस्त तक बाढ़ दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश श्रीवास्तव ने सभी पात्र मतदाताओं से अपने मतदान केंद्र पर जाकर बीएलओ से सम्पर्क कर, मतदाता सूची में अपना नाम होने की पुष्टी करने तथा नाम नहीं होने पर नाम जुडवाने हेतु निर्धारित प्रारूप में बीएलओ को प्रस्तुत करने का आगृह किया है।