सभी दिव्यांगजन बीएलओ से संपर्क कर, मतदाता सूची में नाम जुडवाये- श्री श्रीवास्तव
दिव्यांगजनों के लिए सुगम मतदान, जागरूकता कार्यशाला सम्पन्न......
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा गत दिनों भोपाल में दिव्यांगजनों को सुगम मतदान के लिए जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में दिव्यांग स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। नीमच जिले से इस कार्यशाला में नवजीवन निशक्त अभिभाषक कल्याण संघ नीमच (माणक मोदी), हेमन्त मूकबधिर, मानसिक विकलांग विद्यालय(रेडक्रास) नीमच(मुकेश शर्मा) नवजीवन निशक्त अभिभावक कल्याण संघ नीमच (चार्ल्स साईन लॉयल) ने भाग लिया।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार इस कार्यशाला में बताया गया, कि दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) की पहचान करने के लिए प्रत्येक राज्य द्वारा जनगणना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग महिला एवं बाल कल्याण विभाग तथा समग्र योजना की सहायता से प्रारंभिक आंकड़े एकत्रित किए जाएंगे। दिव्यांग व्यक्तियों को मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को आवश्यकतानुसार प्रतिनियुक्त किया जाएगा, नोडल अधिकारियों के रूप में कार्य सौंपे जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारियों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बूथ लेवल अधिकारी स्तर पर उपर्युक्त विभागों से एकत्रित किए गए आंकड़ों से 18 वर्ष से अधिक की आयु के व्यक्तियों की मतदान केंद्रवार सूची तैयार की जाएगी। निर्वाचक नामावली-: मतदाता सूची से दिव्यांग के प्रकार का उल्लेख करते हुए दिव्यांग व्यक्तियों की एक पृथक मतदान केंद्रवार सूची तैयारी की जाएगी। संबंधित विभाग से दिव्यांग व्यक्तियों के संबंध में सूचना प्राप्त करने के पश्चात पात्र दिव्यांग व्यक्तियों, जो निर्वाचक नामावली की सूची में सम्मिलित नहीं है, के नामों की सम्मिलित करने की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी।
दिव्यांग व्यक्तियों को मतदान केंद्रो, मतदाता सहायता केंद्रो (एम एस के) वोटर असिस्टेंस केंद्रो(व्हीएसी) जिला निर्वाचन अधिकारियों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों आदि के कार्यालय में सुविधाएं प्राप्त करने में प्राथमिकता दी जाएगी। यह सुनिश्चित करने के लिए सभी लाभांवित कदम उठाए जाएंगे कि दिव्यांग व्यक्तियों को कतार में प्रतीक्षा न करनी पडे। उपर्युक्त सहायता केंद्रो में प्रारूप 6, 7, 8 तथा 8 क भरने की सुविधा प्रदान करने के लिए पर्याप्त अनुदेश दिए जाएंगे। कार्यशाला में बताया गया कि प्रत्येक जिले के लिए विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार एक अधिकारी नामोष्दिट, नियुक्त किया जाएगा। ऐसे अधिकारियों को दिव्यांग व्यक्तियों के लिए सुविधाएं प्रदान करने के संबंध में प्रशिक्षित किया जाएगा।
विभिन्न माध्यमों से इसका व्यापक प्रचार सुनिश्चित किया जाएगा। सरल भाषा, सांकेतिक भाषा तथा क्षेत्रिय भाषाओं में ब्रेल का प्रयोग करते हुए विशिष्ट मूलभूत प्रचार सामग्री तैयार(संबंधित राज्यों द्वारा) की जाएगी। दिव्यांग व्यक्तियों को शिक्षित तथा प्रोत्साहित करने के लिए विशिष्ट, चल शिविरों का आयोजन किया जाएगा तथा विभिन्न मीडिया के माध्यम से नियमित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दिव्यांग व्यक्तियों को निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में प्रोत्साहित करने तथा जागरूकता उत्पन्न करने हेतु छात्र संगठनों जैसे कि राष्ट्रीय कैडेट कोर(एनसीसी) राष्ट्रीय सेवा योजना(एनएसएस) नेहरू युवा केंद्र (एनवाईके) इत्यादि से स्वयंसेवी तैयारी करने के प्रयास किए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश श्रीवास्तव ने सभी दिव्यांगजनों आगृह किया है, कि वे अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर बीएलओ से संपर्क कर, मतदाता सूची में अपना नाम जुडवाये।