महाविद्यालय में दी अटलबिहारी को श्रद्धांजलि

Pipliya Mndi 20-08-2018 Regional

रिपोर्ट- जेपी0तेलकार
 
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। स्थानीय अटलबिहारी शासकीय महाविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की। जनभागीदारी समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने अटलबिहारी के चरित्र, व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा अटलजी सभी दलों के लिए सम्मानिय थे। इस अवसर पर रुपचंद होतवानी, मनोहर काबरा, ललित बंबोरिया, हेमंत पीतलिया, मुकेश गुप्ता आदि उपस्थित थे। दो मिनिट का मौन रख अटलबिहारी को श्रद्धांजलि अर्पित की। संचालन डॉ. आरके श्रीवास्तव ने किया। आभार प्राचार्य प्राची तिवारी ने माना।