सु-प्रभात

Neemuch 21-08-2018 Thought of the day

-आज का विचार-
स्नान तन को,
ध्यान मन को,
दान धन को,
योग जीवन को,
प्रार्थना आत्मा को,
व्रत स्वास्थ को,
क्षमा रिश्तो को,
और
परोपकार किस्मत को शुद्ध कर देता है।।

 
सच्‍चाई के रास्‍ते पर चलने में फायदा है,
क्‍योंकि इस रास्‍ते पर भीड़ कम मिलती है।
 
प्रेम वो चीज है…
जो इंसान को कभी मुरझाने नहीं देता,
और नफरत वो चीज है जो इंसान को कभी खिलने नहीं देती।।
 
धरती पे ईश्‍वर की जलाश है,
मालिक तेरा बंदा कितना निराश है,
क्‍यों खोजता है… इंसान ईश्‍वर को
जबकि तेरे दूसरे रूप में मॉं-बाप उसके इतने पास है।