प्रभारी मंत्री श्रीमती चिटनीस ने दी ईदुज्जुहा की शुभकामनाएं

Neemuch 21-08-2018 Regional

रिपोर्ट- PRO डेस्क

नीमच। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने सभी जिलेवासियों को ईदुज्जुहा की मुबारकबाद दी है। श्रीमती चिटनीस ने अपने बधाई संदेश में कहा, कि यह पर्व त्याग एंव बलिदान का प्रतिक है। प्रभारी मंत्री ने सभी त्‍यौहार आपसी प्रेम एवं भाईचारे की भावना के साथ मनाने का आव्हान करते हुए कहा कि ईदुज्जुहा का पावन उद्देश्य विश्व समुदाय में परस्पर प्रेम आपसी भाईचारा] सदभाव एवं त्याग की भावना को मजबूत करता है। उन्होने सभी की खुशहाली और तरक्की कामना की है।