जनप्रतिनिधियों ने दी ईदुज्जुहा की शुभकामनाएं

Neemuch 21-08-2018 Regional

रिपोर्ट- PRO डेस्क

नीमच। क्षैत्रिय सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक मनासा श्री कैलाश चावला, विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सकलेचा, नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका मेहरसिंह जाट एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्री राकेश जैन ने सभी जिलेवासियों को ईदुज्जुहा पर हार्दिक शुभकांमनाए दी है। सांसद एवं विधायकगणों ने कहा, कि यह पर्व त्याग एंव बलिदान का प्रतिक है। उन्होने सभी की खुशहाली और तरक्की तथा सभी के सुखी व समृद्ध जीवन की कामना की हैं।