कलेक्टर एवं एस.पी. ने दी ईदुज्‍जुहा की मुबारकबाद

Neemuch 21-08-2018 Regional

रिपोर्ट- PRO डेस्क

नीमच।  कलेक्टर श्री राकेशकुमार श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक श्री तुषारकांत विधार्थी ने सभी जिलेवासियों को ईदुज्जुहा की मुबारकबाद दी है। कलेक्टर एवं एस.पी. ने कहा कि ईदुज्जुहा का त्‍यौहार बलिदान एवं त्याग का प्रतिक है। सभी त्‍यौहार खुशियां लेकर आते है और हमारी आपसी परम्‍परा भाईचारे को मजबूत बनाते है। अधिकारी व्‍दय ने सभी से त्यौहारों पर शांति एवं सदभाव की गौरवशाली परम्परा को बरकरार रखते हुए ईदुज्जुहा का पर्व मनाने का आव्हान किया।