सीईओ ने की जनसुनवाई-216 लोगो की सुनी समस्याएं
रिपोर्ट- PRO डेस्क
नीमच। कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में मंगलवार में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव ने जनसुनवाई करते-216 लोगों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश उपस्थित जिला अधिकारियों को दिए। सीईओ श्री भार्गव ने डुगंलावदा के ग्रामवासियों के आवेदन पर निर्देश दिए कि शासकीय भूमि एवं आमरास्तों पर कोई भी अतिक्रमण नही करें। जनसुनवाई में कानाखेडा के धनश्याम भील, शिवा भील एवं उगरान के भगवानसिंह राजपूत ने बीपीएल राशनकार्ड प्रदान करने, उगरान के अमरसिंह ने वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत करने, बेलारी की गंगाबाई ने स्वंय की भूमि दिलाने, बघाना की ज्योतिबाई सुतार, ने उपचार सहायता दिलाने एवं तेलनखेडी के रमेशचन्द्र तेली ने आर्थिक सहायता दिलाने, संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया।
इसी तरह कुकडेश्वर के महेशकुमार मालवीय,विशनीया की रामकुवरबाई,पिपल्यारावजी के रतनलाल पाटीदार, भोनीलाल ब्राहम्ण, ओमप्रकाश, कोर्ट मोहल्ला नीमच सिटी की मुक्कदर बी, आमवली महल के देवीलाल भील, हरवार के मोहनलाल धानुका, जोडमी के किशनलाल बंजारा, धनेरियाकला की कौशल्याबाई ठाकुर, अम्बेडकर कालोनी नीमच के अमरसिहं, बिसलवासकला की धन्नाबाई भील, बसेडीभाटी के नरवनसिंह राजपूत, जावद की कलाबाई धाकड, अरनिया मामादेव के समरथ गायरी आदि ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री व्ही.पी.सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।