विश्वविद्यालय में ज्ञानोदय के विद्यार्थियों का दबदबा
Neemuch 27-04-2018 Regional
विक्रम विश्वविद्यालय की मेरिट सूची जारी, 12 विद्यार्थी ज्ञानोदय के ...........
रिपोर्ट- ज्ञानोदय डेस्क
नीमच। मालवा क्षेत्र की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था ज्ञानोदय ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूट शिक्षण के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है। इस बार जारी विक्रम विश्वविद्यालय की मेरिटी सूची में ज्ञानोदय के 12 विद्यार्थियों ने बाजी मारी है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी 2017 की प्रावीण्य सूची में एमएसडब्ल्यू में दीपा सिंह एवं समता अग्रवाल ने द्वितीय स्थान लेकर सिल्वर मैडल प्राप्त किए हैं। 2016 की प्रावीण्य सूची में एमएसडब्ल्यू में गायत्री पाटीदार ने प्रथम स्थान पाकर गोल्ड मैडल प्राप्त किया है। तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पर क्रमशः ज्योति शर्मा एवं रोशनी शर्मा रहीं। ज्योति शर्मा ने ब्राँज मैडल प्राप्त किया है। एमबीए 2017 की प्रावीण्य सूची में शीला दमामी तृतीय स्थान पर होकर ब्राँज मैडल की हकदार रहीं जबकि 2016 में कृतिका व्यास ने प्रथम स्थान लेकर गोल्ड मैडल प्राप्त किया है। तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पर क्रमशः हर्षिता नाहर (ब्राँज मैडल) एवं रिया बंसल रहे। इसी प्रकार एम.एस.सी. बायोटेक 2016 की प्रावीण्य सूची में यामिनी पाटीदार ने द्वितीय स्थान लेकर सिल्वर मैडल प्राप्त किया है। विश्वविद्यालय की 2017 की प्रावीण्य सूची में बी.एस.सी.षष्ठम सेमेस्टर में मेघा शर्मा ने भी स्थान प्राप्त किया है। बी.काॅम. कम्प्यूटर की नम्रता लढ़ा ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है। सूची जारी होने पर महाविद्यालयीन प्रबंधन ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं। साथ ही प्राध्यापकों को धन्यवाद दिया और कहा कि इसी तरह विद्यार्थियों पर मेहनत करें और अच्छा परिणाम देने हेतु दृढ़ संकल्पित रहें।