नीमच के पेट्रोल पंप व्यवसायी अरविंद नागोरी सहित चार लोगों की अकाल मोत, नीमच मे शोक की लहर
Neemuch 21-08-2018 Regional
रिपोर्ट- ब्यूरो डेस्क
नीमच। मंदसौर जिले के धमनार के बडवन के रास्ते पर मरिया खाल नाले के तेज़ भाव में आज शाम एक स्विफ्ट कार नंबर MP- 44 CA 2243 बह जाने से 4 लोगो की अकाल मौत हो गयी घटना से पहले इन चारो लोगो ने धमनार में चाय पीयी वहा मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें नाला पार करने से इंकार किया लेकिन उन्होंने कहा की वे निकल जाएंगे लेकिन ज्योही कार नाले के तेज बहाव में गयी कार डूब गयी।
जेके सीमेंट के टेक्नीकल अधिकारी दीपक ने बताया की कार डूबने से उसमे सवार चार लोगो राहुल माहेश्वरी 30 साल रायसेन, अरविंद राजमलजी नागौरी 60 साल नीमच, दीपक अग्रवाल 35 साल मेघदूत नगर मन्दसौर और नवरत्न गोयल राधेश्याम गोयल नीमच की घटना स्थल पर मौत हो गयी।
घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मंदसौर एसपी मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और मृतकों के शवों को बाहर निकलवाया और जहाँ से इन शवों को जिला अस्पताल मंदसौर लाया जा रहा है।
घटना में मृत हुए चार लोगो में अरविंद राजमालजी नागौरी 60 सांल और नवरत्न गोयल राधेश्याम गोयल नीमच निवासी है। अरविन्द नागौरी वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल नागोरी के भाई है तथा पेट्रोल पंप के मालिक हैं। घटना की सूचना पर परिजन मंदसौर रवाना हो गए । घटना कि जानकारी मिलने पर शहर में शोक की लहर छा गई है ।
घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मंदसौर एसपी मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और मृतकों के शवों को बाहर निकलवाया और जहाँ से इन शवों को जिला अस्पताल मंदसौर लाया जा रहा है।
घटना में मृत हुए चार लोगो में अरविंद राजमालजी नागौरी 60 सांल और नवरत्न गोयल राधेश्याम गोयल नीमच निवासी है। अरविन्द नागौरी वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल नागोरी के भाई है तथा पेट्रोल पंप के मालिक हैं। घटना की सूचना पर परिजन मंदसौर रवाना हो गए । घटना कि जानकारी मिलने पर शहर में शोक की लहर छा गई है ।